Bihar Board 10th Hindi 15 February Viral Question: 10th Hindi 100 Important Question 2024 10th Hindi Objective Education Success
Q.1. मंगम्मा को किससे विवाद था ?
(A) बेटा से (B) पति से
(C) बहू से (D) माँ से
Q.2. किस चिंता से लक्ष्मी को नींद नहीं आती थी ?
(A) सूखा की (B) भूकम्प की
(C) बीमारी की (D) बाढ़ की
Q.3. सातकोड़ी होता का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1928 ई० में (B) 1927 ई० में
(C) 1929 ई० में (D) 1926 ई० में
Q.4. माँ के दोनों पुत्र पढ़-लिखकर कहाँ काम में लगे हुए थे ?
(A) गाँव में (B) पहाड़ पर
(C) खदान मे (D) शहर में
Q.5. मंगु कितने वर्ष की है ?
(A) बारह वर्ष की
(B) तेरह वर्ष की
(C) चौदह वर्ष की
(D) पंद्रह वर्ष की
Q.6. ‘मदुरै पांडिय लोगों की दूसरी राजधानी हैं’ यह कहाँ लिखा ?
(A) कनवुत् तोलिरशालै में
(B) काल्डवेल के ‘तुलनात्मक व्याकरण’ में
(C) करैयेल्लान शेण्बकप्पू में
(D) काला पानी में
Q.7. वल्लि अम्माल की लड़की का क्या नाम था ?
(A) साप्पात्ति (B) याप्पाति
(C) पाप्पात्ति (D) नाप्पाति
Q.8. वल्लि अम्माल किस रंग की साइकिल रिक्शे
पर सवार हुई ?
(A) काले रंग की (B) नील रंग की
(C) पीले रंग की (D) हरे रंग की
Q.9. सीता क्या देखकर रुआंसी हो गयी ?
(A) सफेद ‘ओढ़ना’ (B) बैंगनी ‘ओढ़ना’
(C) गुलाबी ‘ओढ़ना’ (D) काला ‘ओढ़ना’
Q.10. नारायण की पत्नी का क्या नाम था ?
(A) भँवरी (B) मिरांडा
(C) राधा (D) विमला
Q.11. हेड नर्स का नाम क्या था ?
(A) जिमी (B) मिरांडा
(C) नसरीन (D) मिली
Q.12. ‘भारत के प्रधानमंत्री’ किस पदबंध का उदाहरण है ?
(A) संज्ञा पदबंध (B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध (D) क्रिया पदबंध
Q.13. ‘बच्चे-खेलते-खलते थक गए’ यह वाक्य किस क्रिया का
उदाहरण है ?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया (B) समापिका क्रिया
(C) असमापिका क्रिया (D) संयुक्त क्रिया
Q.14. आराध्या बहुत तेज लड़की है। रेखांकित शब्द है-
(A) प्रविशेषण (B) विशेषण
(C) संज्ञा (D) सर्वनाम
Q.15. ‘अंगार बरसना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) भयंकर क्रोध होना (B) सूखा पड़ना
(C) मुसीबत आना (D) कड़ी धूप होना
Q.16. ‘दूसरे के बच्चे का पालन-पोषण करने वाली स्त्री’
को क्या कहा जाता है?
(A) दाई (B) अन्योन्य
(C) धाय (D) भामिनी
Q.17. ‘वह घर से बाहर गया’-इस वाक्य में
कौन-सा कारक है ?
(A) कर्ता (B) कर्म
(C) करण (D) अपादान
Q.18. लम्बोदर शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वन्द्व (B) द्विगु
(C) बहुब्रीहि (D) कर्मधारय
Q.19. दशमुख शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) कर्मधारय (B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष (D) द्विगु
Q.20. अनुवाद में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अव (B) अनु
(C) अन (D) अ
Q.21. ‘अर्थ’ का विपरीत क्या होगा ?
(A) सार्थ (B) व्यर्थ
(C) अनर्थ (D) अपदर्थ
Q.22. विज्ञान में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) अन (B) विज्ञ
(C) आन (D) वि
Q.23. इनमें पक्षी का पर्यायवाची शब्द कौन है ?
(A) गरूड़ (B) कबूतर
(C) परिन्दा (D) क्षिति
Q.24. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(A) राम-नाम के बिना
(B) तीर्थ-यात्रा के बिना
(C) ज्ञान के बिना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.25. बिरजू महाराज ने ठुमरियाँ किससे सीखी ?
(A) अम्मा से (B) बाबू जी से
(C) चाचा से (D) मामा से
Q.26. किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है ?
(A) मीरा (B) महादेवी वर्मा
(C) घनानन्द (D) सूरदास
Q.27. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ क्या है ?
(A) कहानी (B) भाषण
(C) निबंध (D) साक्षात्कार
Q.28. नालन्दा विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) बिहार में (B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में (D) गुजरात में
Q.29. ‘अशोक के फूल’ किसकी रचना है ?
(A) दिनकर
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) गुणाकार मूले
Q.30. भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र
प्रस्तुत किया गया है ?
(A) आदर्श (B) काल्पनिक
(C) यथातथ्य (D) इनमें से कोई नहीं
Q.31. जब हम नींद में होते हैं, तब किसका जीवन चक्र पुरा
हो जाता है ?
(A) मकड़ी का (B) मछली का
(C) मक्खी का (D) मच्छर का
Q.32. निम्नलिखित में से किसका उच्चारण कंठ से होता है ?
(A) प (B) स
(C) ज (D) ख
Q.33. अर्थ के विचार से संज्ञा के कितने प्रकार है ?
(A) चार (B) पाँच
(C) छह (D) सात
Q.34. ‘स्वागत’ शब्द में निहित उपसर्ग है
(A) स्वा (B) स्
(C) सु (D) स्वा
Q.35. ‘सप्तर्षि’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) सप्तः + ऋषि (B) सप्त + ऋषि
(C) सप्त + ऋर्षि (D) सप्तत् + ऋषि
Q.36. प्रिय बोलने वाली स्त्री को कहते है:
(A) मृदुभाष (B) प्रियंवदा
(C) मितभाषी (D) इनमें से कोई नहीं
Q.37. ‘नगर’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?
(A) ईश्वर पेटलीकर (B) सातकोड़ी होता
(C) सुजाता (D) श्रीनिवास
Q.38. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके
जीवंत प्रतीक हैं ?
(A) मनुष्यता के (B) सभ्यता के
(C) पाशवी वृत्ति के (D) सौन्दर्य के
Q.39. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?
(A) 1907 ई. (B) 1906 ई०
(C) 1905 ई. (D) 1904 ई०
Q.40. ‘संगम’ शब्द का संधि-विच्छेद है:
(A) सं+ गम (B) सन + गम
(C) सम् + गम (D) स + मगम
Q.41. लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?
(A) अच्युत (B) गुणनिधि
(C) लक्ष्मण (D) शंकर
Q.42. ‘एक वृक्ष की हत्या कविता में कवि शहर को किससे
बचाने की बात करता है ?
(A) लुटेरों से (B) देश के दुश्मनों से
(C) नादिरों से (D) इनमें से कोई नहीं
Q.43. गाँधी जी का दक्षिण अफ्रीका प्रवास कब से कब तक था ?
(A) 1893 ई. से 1914 ई. तक
(B) 1892 ई. से 1913 ई. तक
(C) 1894 ई. से 1914 ई. तक
(D) 1893 ई. से 1913 ई. तक
Q.44. जब पं० बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादेमी
अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी?
(A) 27 वर्ष (B) 26 वर्ष
(C) 25 वर्ष (D) 24 वर्ष
Q.45. कवि ने माली-मालिन किसे कहा है ?
(A) शंकर-पार्वती (B) गणेश-लक्ष्मी
(C) कृष्ण-राधा (D) राम-सीता
Q.46. सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है ?
(A) जाति-प्रथा (B) श्रम-विभाजन
(C) अणु-बम (D) दूध-पानी
Q.47. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी रचना डॉ0 अम्बेदकर की है ?
(A) द कास्ट्स इन इंडिया (B) द अनटचेबल्स, यू आर दे
(C) हू आर शूद्राज (D) इनमें से सभी
Q.48. मंगम्मा किस भाषा की कहानी है ?
(A) तेलगू (B) उड़िया
(C) हिन्दी (D) कन्नड़
Q.49. ‘रसखान’ को किसने दीक्षा दी ?
(A) वल्लभाचार्य
(B) गोकुलनाथ
(C) गोस्वामी विट्ठलनाथ
(D) गोरखनाथ
Q.50. ‘रसखान’ किस काल के कवि हैं ?
(A) आदिकाल (B) रीतिकाल
(C) आधुनिककाल (D) भक्तिकाल