यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 अप्रैल 2024 माह की शुरूआत के साथ ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की इंतजार कर रहे 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की इंतजार की घड़ियां समाप्त होने की तरफ बढ़नी शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित हाई स्कूल (कक्षा 10) तथा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के सभी वर्गों कला, वाणिज्य तथा विज्ञान के नतीजों (UP Board 10th, 12th Result 2024) की घोषणा इस माह कर दी जाएगी। परिषद द्वारा रविवार, 31 मार्च 2024 को जारी अपडेट के अनुसार यूपी बोर्ड ने निर्धारित मूल्यांकन अवधि 31 मार्च से एक दिन पहले की कॉपियों की जांच पूरी कर ली है।

UP Board 10th 12th Result 2024: UPMSP बनाएगा पहले नतीजे जारी करने का रिकॉर्ड

UPMSP सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 12 दिन में पूरा कर लिया गया और इतने ही दिनों में परिषद ने दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन कार्य भी पूरी कर लिया। यूपी बोर्ड द्वारा इस साल परीक्षाओं के आयोजन से लेकर कॉपियों की जांच के काम को रिकॉर्ड कम समय में पूरा कर लेने के कारण बोर्ड इस बार नतीजों की घोषणा अपने अब तक के इतिहास में सबसे पहले जारी करने का भी रिकॉर्ड बनाएगा। “हर अगले प्रयास को पिछले से बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प यूपी बोर्ड”, सचिव ने कहा।

UP Board 10th 12th Result 2024 Date: कब जारी होंगे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल?

पिछली बार से रिकॉर्ड समय में मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाने के बाद अब परिणामों के भी पिछले वर्ष की तुलना में पहले जारी किए जाने की संभावना बन गई है। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के परीक्षाफल को एक साथ 25 अप्रैल को जारी किया था। हालांकि, UPMSP की तैयारियों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष का परीक्षाफल 20 अप्रैल 2024 के आस-पास जारी किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक सूचना के लिए परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in तथा आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.upmsp.edu.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

UPMSP 10th 12th Result Download Direct Active: उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक खुल गया ऐसे करो डाउनलोड