Inter Sentup Exam Kab Hoga 2023 Rutin Jari || इंटर सेन्टंप एग्जाम कब होगा ||

Bihar Board 12th Exam Date || Bihar Board 12th Sentup Exam Routine Out

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 अभी अभी जारी हुआ है सेंट-अप परीक्षा रूटिन जारी कर दिया गया है छात्र एवं छात्राओं फाइनल परीक्षा से पहले आप लोगों का एक सेंट-अप परीक्षा लिया जाता है कब होगा तो ..इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक आंतक जरूर पढ़ें….

Bihar Board Sentup Exam 2023 Kab Hoga :-

बिहार बोर्ड के सभी छात्र जो 2023 में इंटर की परीक्षा देने जा रहे हैं, सभी छात्रों को अंतिम परीक्षा से पहले सेंटअप परीक्षा दी जाती है। गया इंटर सेंटअप परीक्षा के सभी छात्र 19 अक्टूबर 2022 से सभी स्कूल कॉलेजों में शुरू हो जाएंगे, जिसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी स्कूल कॉलेजों को दे दी है। BSEB Bihar Board Inter Sent-up Exam में शामिल होने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं होगी। क्युकी इसके लिए अलग अलग से सेंटर का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन आपके अपने विद्यालय /कॉलेज में किये जायेगे, जिससे की स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

Name of the BoardBihar Board Sentup Exam 2023 
Name Of the ArticleBihar Board Sentup Exam 2023 
Type of ArticleSentup Exam 2023 
Category12th Sentup Exam 2023 
Topic NameBihar Board 12th Sentup Exam
Bihar Board 12th Sentup ExamToday
Session2021–23
Official Websitebiharboardonline.gov.in
Join TelegramClick Here

इंटर सेन्टंप एग्जाम कब होगा:-

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के लिए सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की Sent Up परीक्षा दिनांक 19.10.2022 से 07.11.2022 के बीच होगी। बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए शिक्षण संस्थानों के प्रधान दिनांक 19.10.2022 से 07.11.2022 के बीच अपनी सुविधा के अनुसार किसी तिथि में परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के लिए Sent Up परीक्षा, +2 विद्यालय या महाविद्यालय के स्तर पर संचालित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। Sent Up परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किया जायेगा। यदि कोई विद्यार्थी Sent Up परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं अथवा अनुत्तीर्ण (Fail) हो जाते हैं तो वैसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे। कृपया ध्यान दें; पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल एवं सम्मुनत कोटि के विद्यार्थियों को Sent Up परीक्षा में शामिल नहीं होना होता है। शिक्षण संस्थानों द्वारा Sent Up परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 11.11.2022 से 13.11.2022 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेगा।

अभी से Exam 2023 तैयारी कैसे करें Inter Matric Exam 2023 Education Success

 

Bihar Board 12th Sentup Exam 2023 :-

स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि सेंटअप परीक्षा में उनके लिए पास होना अनिवार्य होगा। अर्थात जो स्टूडेंट्स सेंट अप परीक्षा में पासा होंगें उन्हें 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शामिल किया जायेगा और जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में नहीं पास होंगें उन्हें बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2021-23 में शामिल नहीं किया जाएगा। सेंटअप परीक्षा के प्रश्नपत्र का पैटर्न बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र के पैटर्न की तरह होगा. इस परीक्षा से स्टूडेंट्स को वार्षिक परीक्षा के प्रश्नों के बारे में जानकारी मिलेगी। सेंटअप परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा भी बोर्ड द्वारा ली जायेगी. परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और रिजल्ट स्कूल स्तर तैयार किया जायेगा।

Bihar Board Sentup Date Rutin Download Link :-
Bihar Board Sentup Date Rutin 
Link 1

Link 2 

Link 3

Link 4

Official WebsiteEducation Success 
Join TelegramClick Here
YouTube ChannelClick Here
Website NameEducation Success 
Bihar Board Official Websitehttp://biharboardonline
Education SuccessClick Here

 

 Bihar Board 12th Exam 2023 कब से होगा ?

संभवतः फरवरी माह में आयोजित की जाएगी.

Bihar Board Inter Exam Routine 2023 कैसे Download करें ?

इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट  में बताई गई है.

 

Hindi 100 Marks Model Paper Question 2023 I Bihar Board 12th Question Paper 2023

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!