Hindi 100 Marks Objective Question 2023 Exam Hindi 100 Objective Question 2023 Most V V I Question 2023 Education Success
Hindi 100 Marks Objective Question 2023:
1. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता किस कविता संग्रह से ली गई है ? Imp
(A) ‘सबकुछ होना बचा रहेगा’ (B) ‘अतिरिक्त नहीं’
(C) ‘लगभग जयहिंद’ (D) ‘आत्महत्या के विरुद्ध’
2. ‘एक लेख और एक पत्र’ शीर्षक पाठ क्या है ?
(A) ऐतिहासिक पत्र (B) संस्मरण
(C) कहानी (D) कविता
3. भगत सिंह के पिता का क्या नाम था ? Imp
(A) सरदारविशुन सिंह (B) सरदार कीरत सिंह
(C) सरदार पीरत सिंह (D) सरदार किशन सिंह
4. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ के अनुसार, सन् 1962 की बाढ़ का दृश्य जिन्होंने देखा
है, उन्हें ‘रामचरितमानस’ में किसके क्रोध रूपी नदी की बाढ़ याद आई होगी ?
(A) लक्ष्मण के (B) भरत के
(C) कैकेयी के (D) राम के
BSEB 10th 12th Admit Card Download Link: मैट्रिक इंटर एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड लिंक खुल गया
5. “ओ सदानीरा’ पाठ के अनुसार, गाँधीजी ने ‘आश्रम विद्यालय कहाँ स्थापित किया था ?
(A) पाटलिपुत्र, नालंदा में । (B) सासाराम, भभुआ में |
(C) वैशाली, राजगीर में । (D) बड़हरवा, मधुबन और भितिहरवा में
6. मोहन राकेश किस आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे ? Imp
(A) नई कहानी आंदोलन के (B) कविता आंदोलन के
(C) स्वाधीनता आंदोलन के (D) समाज सुधार आंदोलन के
7. ‘सिपाही की मां’ शीर्षक पाठ में, हड्डियों का चलता-फिरता ढाँचा कौन है ?
(A) पलटू राम (B) दीनू कुम्हार
(C) सियाराम मोची (D) पंडित दीनानाथ
8. ‘आलोचना’ त्रैमासिक के प्रधान सम्पादक कौन थे ? Imp
(A) बालकृष्ण भट्ट नामवर सिंह (B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(C) नामवर सिंह (D) जयप्रकाश नारायण
9. ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक पाठ के अनुसार, आचार्य रामचंद्र शुक्ल के
काव्य-सिद्धांत के आदर्श क्या थे ?
(A) भक्तिकाव्य (B) सूफीकाव्य
(C) गीतिकाव्य (D) प्रबंधकाव्य
10. ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा में स्कूल के हेडमास्टर का क्या नाम है ?
(A) कलीराम (B) सियाराम
(C) हरिराम (D) हरेराम
11. ‘सौभाग्य’ शब्द का विलोम क्या है ?
(A) नभाग्य (B) दुर्भाग्य
(C) सभाग्य (D) अभाग्य
12. ‘पत्नी’ शब्द का पर्यायवाची क्या है ?
(A) सेवक (B) वारि
(C) अधांगिनी (D) विबुध
13. ‘हमारे जवानों को देखकर दुश्मन भाग गए’ कौन वाक्य है ? –
(A) मिश्र वाक्य (B) संयुक्त वाक्य
(C) सरल वाक्य (D) इनमें से कोई नहीं
14. ‘कहा जा सकता है’ – कौन पदबंध है ?
(A) संज्ञा पदबंध (B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध (D) क्रिया पदबंध
15 चतुर्भुज’ शब्द कौन समास है ? Imp
(A) द्विगु (B) द्वंद
(C) तत्पुरुष (D) अव्ययीभाव
16. ‘विकास’ शब्द का विशेषण क्या होगा ?
(A) विकासी (B) विकसित
(C) विकसिती (D) विकसित
17. संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण के अंत में लगनेवाले प्रत्यय को क्या कहते है ?
(A) तद्धित (B) कृदंत
(C) क्रियाद्योतक कृदंत (D) वर्तमानकालिक
18. ‘य, र, ल, व,’ – कौन व्यंजन है ? Imp
(A) स्पर्श व्यंजन (B) उस व्यंजन
(C) अंतःस्थ व्यंजन (D) इनमें से कोई नहीं
19. हिंदी में अनुनासिक वर्णों की संख्या कितनी है ? Imp
(A) 2 (B) 3
(C) 4 (D) 5
20. ‘दिगंबर’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) दिक् + अंबर (B) दिदू + अंबा
(C) दिगं + बर (D) दिगंब+ र
21. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी किसके अभिभावक बनकर मेयो कॉलेज अजमेर में आए ? Imp
(A) राजा भोज के (B) राजा हरि सिंह के
(C) खेतड़ी के नाबालिग राजा जयसिंह (D) राजा देवगुप्त के
22. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के अनुसार रस का समुद्र किनकी बातचीत में उमड़ा चला आता है।
(A) दो हम सहेलियों की बातचीत में (B) दो पुरुषों की बातचीत में
(C) दो बच्चों की बातचीत में (D) दो मूखों की बातचीत में
23. ”उसने कहा था’ शीर्षक कहानी में यह किसने कहा कि ‘उदमी, उठ सिगड़ी में कोले डाल ।’ ?
(A) वजीरासिंह (B) सूबेदार हजारासिंह
(C) सुबेदारनी (D) बोधासिंह
24. जयप्रकाश नारायण मार्क्सवादी कब बने ? Imp
(A) 1922 ई० में (B) 1923 ई० में
(C) 1924 ई० में (D) 1925 ई० में
25. जयप्रकाश नारायण का पुकार का नाम क्या था ?
(A) बबुआ (B) नारायण
(C) जगन (D) बाउल
26. “अर्धनारीश्वर’ शीर्षक पाठ हिंदी साहित्य की कौन विधा है ?
(A) रेखाचित्र (B) निबंध
(C) जीवनी (D) आत्मकथा
27. बचपन में खेलने के लिए सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय ने
कौन-सा नाटक लिखा था ? Imp
(A) वज्रसभा (B) वरद्सभा
(C) इंद्रसभा (D) जनसभा
28. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में मालती मिट्टी का बर्तन गरम पानी से क्यों धो रही है ? Imp
(A) खाना रखने के लिए । (B) खाना बनाने के लिए ।
(C) पानी रखने के लिए । (D) दही जमाने के लिए ।
29. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था ? Imp
(A) 28 सितम्बर, 1907 ई० (B) 24 सितम्बर, 1905 ई०
(C) 22 अक्टूबर, 1904 ई० (D) 25 जुलाई, 1906 ई०
30. ‘प्रेम को पीर’ के कवि कौन हैं ? Imp
(A) जयशंकर प्रसाद (B) ज्ञानेंद्रपति
(C) रघुवीर सहाय (D) जायसी
31. किन्होंने प्रायः लंबी कविताएँ ही लिखी हैं ?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध (B) भूषण
(C) नाभादास (D) जायसी
32. इबारत से गिरी मात्राएँ’ शीर्षक कविता संग्रह किसकी रचना है ?
(A) रघुवीर सहाय (B) अशोक वाजपेयी
(C) ज्ञानेंद्रपति (D) शमशेर बहादुर सिंह
33. गाँव का घर’ शीर्षक कविता के अनुसार, पंचायती राज में कौन खो गए ?
(A) ग्रामीण (B) कस्बाई
(C) पंच परमेश्वर (D) शहरी
34. ‘हार-जीत’ शीर्षक कविता में ‘मशकवाला’ क्या कर रहा है ?
(A) गाना गा रहा है। (B) नाच रहा है।
(C) बात कर रहा है । (D) सड़क सींच रहा है।
35. सर्कस का प्रकाश बुलौआ शहर से कितनी दूर से आने वाला है ?
(A) दस कोस दूर (B) चार कोस दूर
(C) पाँच कोस दूर (D) सात कोस दूर
36. अशोक वाजपेयी जी ने कहाँ रहकर स्वतंत्र लेखन किया था ?
(A) बंगाल में रहकर (B) दिल्ली में रहकर
(C) हरियाणा में रहकर (D) बिहार में रहकर
37. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ शीर्षक कविता का नायक कहीं का रहने वाला है ?
(A) सागर, मध्य प्रदेश (B) गोड्डा, झारखण्ड
(C) भिलाई, छत्तीसगढ़ (D) रायपुर, छत्तीसगढ़
38. ‘लिखने का कारण’ शीर्षक निबंध किस लेखक की रचना है ?
(A) ज्ञानेंद्रपति (B) अशोक वाजपेयी
(C) जयशंकर प्रसाद (D) रघुवीर सहाय
39. गजानन माधव मुक्तिबोध अपने रचनात्मक जीवन में किन दो प्रधान वैश्विक
विचारधाराओं के में आए ?
(A) अस्तित्ववाद एवं मार्क्सवाद । (B) क्षणवाद एवं छायावाद ।
(C) प्रयोगवादी एवं प्रभाववादी | (D) प्रगतिवादी एवं व्यक्तिवादी ।
40. “नील जल में या किसी की गौर झिलमिल देह जैसे हिल रही हो” यह पंक्ति किस शीर्षक
(A) पुत्र-वियोग (B उषा
(C) कवित्त (D) गाँव का घर
41. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ?
(A) निरिह (B) तत्त्व
(C) पत्नि (D) नुपुर
42. जिस संज्ञा से नाप-तौल वाली वस्तु का बोध हो, उसे क्या कहते हैं ?
(A) समूहवाचक (B) भाववाचक
(C) द्रव्यवाचक (D) जातिवाचक
43. ‘शिक्षा’ शब्द क्या है ?
(A) पुंलिंग (B) उभयलिंग
(C) स्त्रीलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
44. ‘भिक्षा’ शब्द क्या है ?
(A) तत्सम (B) तद्भव
(C) देशज (D) विदेशज
45. ‘पाठक’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?
(A) पाठकी (B) पाठिका
(C) पाठाकु (D) पाठकीन
46. ‘कक्षा’ शब्द क्या है ?
(A) स्त्रीलिंग (B) पुंलिंग
(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
47. बल्ली छत से कूद पड़ी किस कारक का उदाहरण है ?
(A) संप्रदानकारक (B) संबंधकारक
(C) अपादानकारक (D) करणकारक
’48. ‘देश-विदेश’ शब्द कौन समास है ?
(A) द्विगु (B) बहुबीहि
(C) कर्मधारय (D) द्वंद
49. ‘कोसों दूर भागना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) बहुत अलग रहना (B) बराबर मानना
(C) विघ्न आना (D) संतोष होना
50. ‘जो स्त्री अभिनय करे” के लिए एक शब्द क्या होगा ? –
(A) अभिनेत्री (B) कवयित्री
(C) स्त्रीनेत्री (D) अभिनीत
51. सूरदास किस भाषा के कवि हैं ?
(A) मगही (B) मैथिली
(C) ब्रजभाषा (D) भोजपुरी
52.’गीतावली’ किसकी रचना है ?
(A) सूरदास (B) नाभादास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी (D) तुलसीदास
53. नाभादास किसके समकालीन थे ?
(A) तुलसीदास (B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध (D) भूषण
54. ‘हार-जीत’ शीर्षक कविता किस प्रकार की रचना है ?
(A) गद्य कविता (B) शोक गीत
(C) हर्ष गीत (D) पद्य गीत
55. मीरा ने अपना प्रियतम किसे माना है ?
(A) ब्रह्मा को (B) कृष्ण को
(C) शिव को (D) राम को
56. ‘शिवा बावनी’ के कितने मुक्तकों में छत्रपति शिवाजी की वीरता का बखान किया गया है ?
(A) 50 (B) 53
(C) 52 (D) 54
57. ‘झरना’ शीर्षक काव्य संकलन किस कवि की रचना है ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान (B) विनोद कुमार गुरुत
(C) अशोक वाजपेयी (D) जयशंकर प्रसाद
58. सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन कैसे हुआ ?
(A) कार दुर्घटना में । (B) ट्रेन दुर्घटना में ।
(C) बस दुर्घटना में । (D) हवाई जहाज दुर्घटना में
59. शमशेर बहादुर सिंह ने सोवियत रूस को यात्रा की ?
(A) 1975 ई० में (B) 1978 ई० में
(C) 1960 ई० में (D) 1976 ई० में
60. “नील नदो, अमेजन, मिसौरी में बेदना से गाती हुई बहती बहाती हुई
जिंदगी की भारा एक पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) हार-जीत गाँव का घर (B) गाँव का घर
(C) जन-जन का चेहरा एक (D) उभा
61. मामा’ शब्द का विशेषण क्या होगा ?
(A) ममेरा (B) ममिया
(C) ममियारी (D) इनमें से कोई नहीं
62. यथाशीघ्र’ शब्द कौन समास है ?
(A) तत्पुरुष (B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद (D) बहुव्रीहि
63. रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने प्रकार हैं ?
(A) 4 (B) 2
(C) 3 (D) 5
64. हर तरह के संकटों से घिरे रहने पर भी यह निराश नहीं हुआ’ –
किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) संयुक्त वाक्य (B) प्रश्नवाचक वाक्य
(C) मिश्र वाक्य (D) सरल वाक्य
65. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) यह कहना आपकी गलती है ।
(B) शब्द केवल संकेतमात्र हैं ।
(C) हमारे शिक्षक प्रश्न पूछते हैं ।
(D) चरखा कातना चाहिए ।
66. ‘अंतरंग’ का विलोम क्या होगा ?
(A) अल्प (B) बहिरंग
(C) अपेक्षा (D) अनुग्रह
67. ‘जिसके समान द्वितीय नहीं है’ के लिए एक शब्द है
(A) अजातशत्रु (B) अनुपम
(C) अद्वितीय (D) अद्भूत
68 अंगारों पर लोटना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) चाल चलना । (B) याचना करना ।
(C) धोखा देना । (D) ईर्ष्या से व्याकुल होना ।
69 ‘अश्व’ का पर्यायवाची क्या है ?
(A) तुरंग (B) अनल
(C) आमोद (D) अंबक
70 उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था’ किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) सरल वाक्य (B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य (D) इनमें से कोई नहीं
71. ‘जख्म पर धूल’ शीर्षक कविता किसकी रचना है ?
(A) नामवर सिंह (B) मलयज
(C) उदय प्रकाश (D) भगत सिंह
72. तिरिछ’ शीर्षक पाठ में लेखक के पिताजी कितने साल के हैं ?
(A) छप्पन साल के (B) बावन साल के
(C) पचपन साल के (D) सत्तावन साल के
73. सी० डब्ल्यू० लीडयेटर किनमें ‘विश्व शिक्षक’ का रूप देखते थे ?
(A) भगत सिंह में (B) जयप्रकाश नारायण में ।
(C) उदय प्रकाश में। (D) जे० कृष्णमूर्ति में
74. ‘शिक्षा’ शीर्षक पाठ के अनुसार सत्य की खोज तभी संभव है, जब
(A) वतंत्रता हो । (B) चिंतन हो ।
(C) मनन हो । (D) विचार हो ।
75. 1870-90 ई0 के बीच गाइ-डि-गोपायों की कहानी की कितनी पुस्तकें प्रकाशित हुई ?
(A) दो सौ (B) तीन सौ
(C) एक सौ (D) सात सौ
76. क्लर्क की मौत’ शीर्षक पाठ में, जनरल अंतिम प्रार्थी से बात करके कहीं जाने के लिए मुझ
(A) शयनकक्ष में जाने के लिए (B) रसोईघर में जाने के लिए
(C) निजी कमरे की ओर जाने के लिए । (D) खानपुर में जाने के लिए |
77. पेशगी’ शीर्षक पाठ के लेखक कौन है ?
(A) हेनरी लोपेज (B) अंतोन चेखव
(C) गाइ-डि-मोपासाँ (D) टोपान्ड विलियम
78. बींसवी सदी में प्रगीतात्मकता का दूसरा उन्मेष कैसे हुआ ?
(A) संघर्ष के साथ | (C) विद्वेष के साथ |
(D) भावुकता के साथ | (D) अंबक
79 ओमप्रकाश बाल्मीकि को डॉ० उबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार कब प्राप्त हुआ
(A) 1995 ई० में (B) 1996 ई० में
(C) 1993 ई० में (D) 1994 ई० में
80. नाटक के क्षेत्र में जयशंकर प्रसाद के बाद की सबसे बड़ी प्रतिभा कौन माने जाते हैं ?
(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी (B) बालकृष्ण भट्ट
(C) जयप्रकाश नारायण (D) मोहन राकेश
81. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता किस महाकाव्य का अंश है ?
(A) अष्टयाम (B) लहर
(C) कामायनी (D) मुकुल
82. वर्ग 9 तक की पढ़ाई के बाद शिक्षा अधूरी छोड़कर कौन कवयत्री असहयोग
आंदोलन में कूद पड़ी थी ?
(A) मीराबाई (B) महादेवी वर्मा
(C) अनामिका (D) सुभद्रा कुमारी चौहान
83. “तेज तम अंस पर कान्ह जिमि कंस पर, यों मलेच्छ बंस पर सेर सिवराज है”-
यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है ?
(A) कवित्त (B) पद (तुलसीदास)
(C) छप्पय (D) पद (सूरदास)
84. भूषण ने किस रस को प्रमुखता दी है ?
(A) हास्य रस (B) वीर रस
(C) रौद्र रस (D) श्रृंगार रस
85. गोस्वामी तुलसीदास हिंदी के कैसे महाकवि हैं ?
(A) जातीय महाकचि । (B) स्वच्छन्द महाकवि ।
(C) अन्तर्जातीय महाकवि (D) रूढ़िवादी महाकवि ।
86.’म’ का उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A) कंठ (B) ओष्ठ
(C) तालु (D) दंत
87. ‘पृथ्वीश’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) पृथ्वी+ श (B) पृ+थ्वीश
(C) पृथ्वी + ईश (D) पृथ+वीश
88. निम्न में शुद्ध कौन है ?
(A) प्रमेश्वर (B) परीक्षण
(C) प्रान (D) परीक्षा
89. धाराणसी, शब्द कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक (B) जातिवाचक
(C) भाववाचक (D) समूहवाचक
90. ‘नगर’ शब्द क्या है ?
(A) स्त्रीलिंग (B) पुंलिंग
(C) उभयलिंग (D) इनमें से कोई नहीं
91. हिंदी में वचन के कितने प्रकार हैं ?
(A) एक (B) तीन
(C) दो (D) चार
92. ‘तीर से बाघ मार दिया गया किस कारक का उदाहरण है
(A) संप्रदान (B) अपादान
(C) संबोधन (D) करण
93. ‘यह मेरा छोटा भाई सौरभ है’ किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
(A) निश्चयवाचक (B) निजवाचक
(C) संबंधवाचक (D) अनिश्चयवाचक
94.’सब धन’ कौनसा विशेषण है ?
(A) संख्यावाचक (B) परिमाणबांधक
(C) गुणवाचक (D) सार्वनामिक
95. क्रिया के कितने भेद होते हैं ?
(A) तीन (B) चार
(C) दो (D) पाँच
96. वह जाएगा’ किस काल का उदाहरण है ?
(A) वर्तमान काल का (B) भूतकाल का ।
(C) संदिग्ध भूतकाल का | (D) भविष्यत काल का |
97 ‘पगड़ी’ शब्द क्या है ?
(A) देशज (B) विदेशज
(C) तत्सम (D) तद्भव
98. ‘जिन शब्दों के खंड सार्थक न हों, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) योगिक (B) रूढ़
(C) योगरूढ़ (D) इनमें से कोई नहीं
99. ‘विनय’ शब्द उपसर्ग क्या है ?
(A) बिन (B) विषय
(C) वि (D) इन
100. ‘बंदना’ शब्द में प्रत्यय क्या है ?
(A) ना (B) न
(C) आ (D) अना