Hindi 100 Marks Model Paper Question 2023 I Bihar Board 12th Question Paper 2023

Hindi 100 Marks Model Paper Question 2023 I हिन्दी मांडल पेपर 2023 डाउनलोड करें I 12th Hindi Model Paper

Hello My Dear Students आज हम जानेंगे इस पोस्ट में हिन्दी मांडल 2023 जो कि 2023 परीक्षा के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न है तो… आप इस पोस्ट को शुरू अन्तर तक जरूर पढ़ें…

Q.1.’भूषण किस काल के कवि माने जाते हैं ?
(A) भक्तिकाल
(B) आधुनिक काल
(C) आदिकाल
(D) रीतिकाल

Q.2. नाभादास किस काल के कवि थे ?
(A) आदि काल
(B) भक्ति काल
(C) रीतिकाल
(D) वीरगाथा काल

Q.3. सूरदास के गुरु का क्या नाम है ?
(A) विट्ठलनाथ
(B) नरहरी दास
(C) वल्लभाचार्य
(D) अग्र दास

 

Q.4. ‘शिवा-बावनी’ मे किसकी वीरता का वर्णन है ?
(A) रसखान की
(B) महाराणा प्रताप की
(C) शिवाजी की
(D) महाराजा जयसिंह की

 

Q.5. मोहन राकेश रचित नाटक है ?
(A) आषाढ़ का एक दिन
(B) पहला राजा
(C) सत्य हरिश्चंद्र
(D) उत्तर प्रियदर्शी

 

Q.6. ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक निबंध के निबंधकार है ?
(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) मलयज
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) नामवर सिंह

 

Q.7. ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना है ?
(A) शिक्षा
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) रोज

Q.8. लेखक ‘मलयज’ का मूल नाम क्या था ?
(A) सूरत जी श्रीवास्तव
(B) गगन जी श्रीवास्तव
(C)भरत जी श्रीवास्तव
(D) जगन जी श्रीवास्तव

 

Q.9. ‘ जयप्रकाश नारायण’ के गांव का क्या नाम था ?
(A) सिताब दियारा
(B) सिमरिया
(C) शाहजहांपुर
(D) कुशीनगर

 

Q.10. नाभादास का स्थाई निवास कहां था ?
(A) देहरादून
(B) मथुरा
(C) वृंदावन
(D) शिमला

 

 

Q.11. तुलसीदास का जन्म- स्थान कहां था ?
(A) राजापुर बांदा
(B) राजपुर बांद्रा
(C) रायपुर बिंदा
(D) रूपपुर बूंदा

Q.12. भगत सिंह के पिता कितनी बार जेल गए ?
(A) एकाधिक बार
(B) एक बार
(C) अनेक बार
(D) अनेकानेक बार

 

Q.13. सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता कौन है ?
(A) उषा
(B) गांव का घर
(C) प्यारे नन्हे बेटे को
(D) पुत्र- वियोग

Q.14. ‘जन-जन का चेहरा एक’ के रचनाकार है ?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) ज्ञानेंद्रपति
(C) रघुवीर सहाय
(D) अशोक बाजपेई

 

Q.15. ज्ञानेंद्रपति का जन्म किस प्रांत में हुआ था ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) झारखंड

Q.16. ‘जूठन’ आत्मकथा में स्कूल के प्रधानाध्यापक का क्या नाम था ?
(A) बलीराम
(B) छली राम
(C) कलीराम
(D) धनीराम

 

Q.17. जायसी ने अपनी एक आंख की तुलना किससे की है ?
(A) कमल से
(B) सरोवर से
(C) झील से
(D) दर्पण से

 

Q.18. ‘पार्वती मंगल’ किस कवि की रचना है ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) जायसी
(D) भूषण

 

Q.19. ‘सूरदास’ किस शाखा के कवि थे ?
(A) रामभक्ति शाखा
(B) वैष्णोभक्ति शाखा
(C) कृष्णभक्ति शाखा
(D) शिवभक्ति शाखा

 

Q.20. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है ?
(A) मलिक मोहम्मद जायसी
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) नाभादास

 

Q.21. सूरदास की अभिरुचि किस काम में थी
(A) पर्यटन
(B) सत्संग
(C) कृष्णभक्ति एवं वैराग्य
(D) उपर्युक्त सभी

 

Q.22. ‘अधिनायक’ शीर्षक कविता के रचयिता है ?
(A) अशोक बाजपेई
(B) ज्ञानेंद्रपति
(C) रघुवीर सहाय
(D) विनोद कुमार शुक्ल

 

Q.23. ‘ हंसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विद्या की रचना है ?
(A) डायरी- साहित्य
(B) कहानी- साहित्य
(C) यात्रा- साहित्य
(D) व्यंग्य- साहित्य

Q.24. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था ?
(A) रामकृष्ण गुगलानी
(B) राधाकृष्ण गुगलानी
(C) मदन मोहन गुगलानी
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.25. सूरदास किस भाषा के कवि है ?
(A) संस्कृत
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधि
(D) मैथिली

 

Q.26. सूरदास का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1477 (अनुमानित)
(B) 1475 (अनुमानित)
(C) 1478 (अनुमानित)
(D) 1480 (अनुमानित)

 

Q.27. ‘साहित्य लहरी’ किसकी रचना है ?
(A) जायसी
(B) सूरदास
(C) कबीर
(D) तुलसीदास

 

Q.28. तुलसीदास का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1542
(B) 1543
(C) 1544
(D) 1545

 

Q.29. भूषण को ‘भूषण’ की उपाधि किसने दी थी ?
(A) छत्रपति शिवाजी ने
(B) महाराज छत्रसाल ने
(C) राजा रूद्रशाह ने
(D) औरंगजेब ने

 

Q.30. ‘छत्रसाल दशक’ के रचनाकार है ?
(A) तुलसीदास
(B) जायसी
(C) भूषण
(D) नाभादास

Q.31 ‘सदैव’ शब्द का संधि विच्छेद है ?
A. स+दैव
B. सद्+एव
C. सदै+ व
D. सदा+एव

Q.32 ‘ उद्गम’ शब्द का संधि विच्छेद है ?
A. उद्+गम
B. उत्+गम
C. उत+अगम
D. उत्+अगम

Q.33 ‘त्राहि-त्राहि’ करना मुहावरे का अर्थ है ?
A. बहुत दुखी
B. रोना
C. चाल चलना
D. क्रोध करना

Q.34 ‘गाल बजाना’ मुहावरे का अर्थ है ?
A. उदास होना
B. डींग हांकना
C. चाल चलना
D. शर्म करना

Q.35 ‘खिल्ली उड़ाना’ मुहावरे का अर्थ है ?
A. व्यंग्य करना
B. जलना
C. घृणा करना
D. ईर्ष्या करना

Q.36 ‘स्थावर’ का विलोम है ?
A. स्थिर
B. जंगम
C. सरल
D. बडा

Q.37 ‘नर’ का विलोम है ?
A. पुरुष
B. व्यक्ति
C. धनी
D. नारी

Q.38 ‘स्तुति’ का विलोम है ?
A. निंदा
B. शिकायत
C. धृणा
D. द्वेष

Q.39 ‘अमृत’ का पर्यायवाची है ?
A. सुधा
B. सस्य
C. वैश्वानर
D. दर्प

 

Q.40 ‘घनश्याम’ में कौन सा समास है ?
A. कर्मधारय
B. द्विगु
C. द्वंद
D. तत्पुरुष

Q.41 ‘चौराहा’ में कौन- सा समास है ?
A. द्वंद
B. द्विगु
C. कर्मधारय
D. तत्पुरुष

Q.42 ‘गगनचुंबी’ में कौन सा समास है ?
A. द्वंद
B. द्विगु
C. तत्पुरुष
D. कर्मधारय

Q.43 ‘दिन’ का विशेषण है ?
A. सुदीन
B. दैनिक
C. दिन भर
D. दिनेश

Q.44 ‘वार्तालाप’ का संधि-विच्छेद है ?
A. वात+आलाप
B. वातऻ+लाप
C. वात:+लाप
D. वातऻ+आलाप

Q.45 ‘नायक’ का संधि- विच्छेद है ?
A. ने+अक
B. नि:+अक
C. नै+अक
D. ना+यक

Q.46 ‘सुकर्म’ में उपसर्ग बताएं ?
A. सु
B. सुक
C. सुकर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.47 ‘लुटेरा’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
A. रा
B. टेरा
C. एरा
D. आ

Q.48 ‘चचेरा’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
A. रा
B. आ
C. एरा
D. अ

Q.49 ‘मिठास’ शब्द में प्रत्यय है ?
A. ठास
B. ठस
C. आस
D. से

Q.50 ‘व्यापार’ शब्द का विशेषण होगा ?
A. व्यापारी
B. व्यवसाय
C. व्यापारिक
D. इनमें से कोई नहीं

Q.51 ‘लोक’ का विशेषण है ?
A. लोको
B. लौकिक
C. लोकिक
D. लोका

Business Studies Subjective Question Answer business studies class 12 important questions and answers

Q.52 ‘समास’ शब्द का अर्थ है ?
A. विस्तार
B. वर्णन
C. संक्षेप
D. पल्लवन

Q.53 लोहे के चने चबाना ?
A. लोहे के चने नहीं होते
B. हरे सूखे चने चबाये जा सकते हैं
C. आगे भूख मर जाएगी
D. कठिन परिश्रम करना

Q.54 पुरस्कार का विलोम है ?
A. दंड
B. परिश्रमिक
C. सम्मान
D. अपमान

Q.55 निशा का पर्यायवाची है ?
A रात्रि
B रात
C यामिनी
D उपर्युक्त सभी

Q.56 ‘घुड़सवार’ में कौन-सा समास है?
A. कर्मधारय
B. तत्पुरुष
C. अव्ययीभाव
D. द्विगु

Q.57 ‘लंबोदर’ में कौन-सा समास है ?
A. कर्मधारय
B. द्वंद
C. तत्पुरुष
D. बहुव्रीहि

Q.58 ‘अग्रज’ शब्द का विलोम क्या होगा ?
A. अनु
B. अनुज
C. छोटा
D. पीछे

Q.59 ‘भार’ शब्द में प्रत्यय है ?
A. आ
B. अ
C. र
D. कर

 

Q.60 ‘सर्वनाम’ के कितने प्रकार हैं ?
A. चार
B. पांच
C. छः
D. सात

ANSWER KEY 1.d. 2.b. 3.c. 4.c. 5.a. 6.d. 7.b. 8.c. 9.a. 10.c. 11.a. 12.c. 13.d. 14.a. 15.d. 16.c. 17.d. 18.b. 19.c. 20.a. 21.d. 22.c. 23.a. 24.c. 25.b. 26.c. 27.b. 28.b. 29.c. 30.c. 31.d. 32.b. 33.a. 34.b. 35.a. 36.b. 37.d. 38.a. 39.a. 40.a. 41.b. 42.c. 43.b. 44.d. 45.c. 46.a. 47.c. 48.c. 49.c. 50.c. 51.b. 52.c. 53.d. 54.a. 55.d. 56.b. 57.d. 58.b. 59.c. 60.c

 

Model Paper . Question Paper . Subjective Q1uestion Download Karene Ka Link 
Accountancy Model Paper 2023

Accountancy Subjective Question 2023 

Click करें

Click करें

Business Studies Model Paper 2023

Business Studies Question Paper

Business Studies Subjective Question 2023 

Click करें

Click करें

Click करें

Entrepreneurship Model Paper 2023Click करें
Hindi 100 Marks Model Paper 2023Click करें
English 100 Marks Model Paper 2023Click करें
12th class करने के लिए Channel को Subscribe करें Click करें
Join Telegram Group Click करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!