Entrepreneurship Model Paper 2023 I Eps Model Paper Question I

Entrepreneurship Model Paper 2023 I Eps Model Paper Question I

हेलो दोस्तों आज हम आप लोगों के Entrepreneurship का मॉडल पेपर वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप लोगों को बताएं है जो की 2023 की Exam के लिए जो है काफी ज्यादा Important है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखें

 

 

1. क्या किसी निश्चित निर्णय के पूर्व आन्तरिक संसाधनों
पर ध्यान देना आवश्यक होता है ? (Is it necessary to
give due consideration on internal resources before initiating a particular decision ?)
(a) हाँ, जरूरी है (Yes, it is necessary)
(b) नहीं, जरूरी नहीं (No, not necessary)
(c) बाह्य संसाधनों के लिए जरूरी (Necessary for
external resources)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)2. प्रेरणाएँ सम्बन्धित नहीं होती हैं (Incentives are
not concerned with)-
(a) छूट (Rebate)
(b) कर से मुक्ति (Exemption from Tax)
(c) बीज पूँजी का प्रावधान (Provision of seed capital)
(d) एकमुश्त भुगतान (Lump-sum Payment) 3. बाजार की माँग को निम्न में से क्या कहते हैं ? (Market Demand is also known as)
(a) माँग की भविष्यवाणी (Demand Forecasting)
(b) वास्तविक माँग (Real Demand)
(c) पूर्ति (Supply)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
4. निम्न में से कौन-सी उत्पाद या सेवा का चुनाव करते समय ध्यान रखना जरूरी है ? (Which of the following factors is to be considered while selecting a product or servce ?)
(a) प्रतियोगिता (Competition)
(b) उत्पादन लागत (Cost of production)
(c) लाभ की सम्भावना (Profit possibility)
(d) उपरोक्त सभी (All of the above)
5. उपक्रम का चुनाव निर्भर करता है (Selection of an
enterprise depends on)-
(a) एकाकी व्यापार (Sole Trading)
(b) साहसी का अधिकार (Right of Entrepreneur)
(c) साहसी की स्वयं की योग्यता (Self Ability of Entrepreneur)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)6. यदि उत्पादन छोटे पैमाने पर करना हो तो एक उद्यमी
व्यवसाय के किस प्रारूप को पसन्द करता है? (An entrepreneur prefers which form of organisation if production is to be undertaken on small scale basis ? )
(a) एकाकी व्यापार (Sole Trade)
(b) साझेदारी (Partnership)
(c) कम्पनी (Company)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
7. परियोजना पहचान व्यवहार करती है (Project
Identification deals with)-
(a) व्यवहार्य परियोजना विचार से (Viable Product idea)
(b) तार्किक अवसर से (Logical opportunity)
(c) प्रभावशाली माँग से (Effective demand)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)8. तकनीकी-आर्थिक विश्लेषण में पहचान किया जाता है
(Techno-economic analysis deals with identification
of the)-
(a) पूर्ति सम्भावना (Supply Potential)
(b) माँग सम्भावना (Demand Potential)
(c) निर्यात सम्भावना (Export Potential)
(d) आयात सम्भावना (Import Potential)9. परियोजना आकलन है (Project appraisal is an/a)-
(a) निर्यात विश्लेषण (Export Analysis)
(b) विशेषज्ञ विश्लेषण (Expert Analysis)
(c) लाभदायकता विश्लेषण (Profitability Analysis)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
10. विभिन्न सार्वजनिक उपयोगिता को संस्थाओं को बड़ी
मात्रा में विनियोग करना होता है (Various public utility undertakings have to inuheavily on)-
(a) चालू सम्पत्तियाँ (Current Assets)
(b) स्थायी सम्पत्तियाँ (Fixed Assets)
(c) काल्पनिक सम्पत्तियाँ (Fictitious Assets)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)11. कोष-प्रवाह विश्लेषण में प्रयुक्त ‘कोष’ शब्द का आशय है (The term Fund’ as used in Fund Flow Analysis means):
(a) केवल रोकड़ (Cash only)
(b) चालू सम्पत्तियाँ (Current Assets)
(c) चालू दायित्व (Current Liability)
(d) चालू सम्पत्तियों का चालू दायित्व पर आधिक्य (Excess
Of Current Assets over Current Liabilities) 12. शुद्ध कार्यशील पूँजी का अर्थ है (Net working capital means)-
(a) चालू सम्पत्तियाँ – चालू दायित्व (C.A.-C.L.)
(b) चालू सम्पत्तियाँ + चालू दायित्व (C.A. + C.L.)
(c) चालू दायित्व-चालू सम्पत्तियाँ (C.L.-C.A.)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)14. जोखिम पूँजी शिलाधार स्थापित किया गया
(Risk Capital Foundation was established in)-
(a) 1970
(b) 1975
(c) 1986
(d) 1988

15. पूँजी-गहन प्रौद्योगिकी की वकालत की जाती है क्योंकि (Capital intensive technique is favoured due to)-
(a) शीघ्र आर्थिक विकास (Rapid economic growth)
(b) सामाजिक प्रभाव (Social influence)
(c) रोजगार अवसरों में वृद्धि (Increasement in employment opportunities)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)

16. प्रबन्ध कला है (Management is an art of-
(a) स्वयं काम करने की (doing work himseln
(b) दूसरों से काम
म लेने को (taking work from others)
(c) स्वयं काम करने एवं दूसरों से काम लेने दोनों की (both for doing himself work and taking work from others)
(d) इनमें से कोई नहीं(none of these)

17. निम्न में से कौन-सी किस्म नियन्त्रण की विधि है? (Out of the following which is the method of quality control ?)
(a) निरीक्षण विधि (Inspection method)
(b) संख्यकीय किस्म नियंत्रण विधि (Statistical Quality Central Method)
(c) उपरोक्त (a) व (b) दोनों (Both (a) and (b) above)
(d) उपरोक्त न (a) न (b) (Neither (a) nor (b) above)

18. संचयी अधिमान अंशों पर लाभांश दिया जाता है
(Dividend on cumulative preference share)-
(a) लाभ वाले वर्ष में (In the year of profit)
(b) हानि वाले वर्ष में (In the year of loss)
(c) लाभ अथवा हानि वाला वर्ष (In the year of profit or loss)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)19. चल लागत का श्रेष्ठतम उदाहरण है (The
Best example of variable cost is)-
(a) पूँजी पर ब्याज (Interest on Capital)
(b) सामग्री लागत (Material Cost)
(c) धन कर (Wealth Tax)
(d) किराया (Rent)20. सामान्यतः विविधीकरण वर्गीकृत किया जाता है
(Generally diversification is classified in)-
(a) दो तरीकों में (Two ways)
(b) तीन तरीकों में (Three ways)
(c) चार तरीकों में (Four ways)
(d) पाँच तरीकों में (Five ways)
21. व्यावसायिक अवसर………से सम्बन्धित होता है। (Business opportunity relates with…
(a) वाणिज्यिक सम्भाव्य परियोजनाओं से (Commercially feasible projects)
(b) व्यक्तिगत सम्भाव्य परियोजनाओं से (Personal feasible projects)
(c) उपरोक्त न (a) और न (b) (Neither (a) nor (b) above)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)22. सामाजिक व्यवहार सम्बन्धित नहीं होता है (Social behaviour is not concerned with)-
(a) जनता हेतु वस्तुओं के उत्पादन से (Production of public goods)
(b) अनैतिक व्यवहार का परिवर्जन (Avoidance of unethical behaviour)
(c) सामाजिक बाध्यता की पूर्ति (Fulfilment of social obligations)
(d) लाभ अर्जन प्रक्रिया (Profit earning Process)
23. विपणन के स्वभाव में क्या शामिल है? (What is included in nature of marketing ?)
(a) उत्पाद नियोजन (Product planning)
(b) उत्पाद का वर्गीकरण (Classification of product)
(c) उपभोक्ता (Consumer)
(d) ग्राहक (Customer)
24. व्यवहार्यता अध्ययन में निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है ? (Out of the following what is essential to study in feasibility study?)
(a) लागत (Cost)
(b) मूल्य (Price)
(c) संचालन (Govern)
(d) उपरोक्त सभी (All of the above)25. वे क्या हैं? जिन्हें उपक्रम करती है। यह वैसी राय है जिस पर वह चलती है तथा यह वह निर्णय है जिसके द्वारा यह सफलता के निश्चित स्तर पर पहुँचती है। (What are the things that enterprise do ? The paths they follow and the decision they take in order to reach certain points
and levels of success.)-
(a) उत्पादन (Production)
(b) वितरण (Distribution)
(c) विपणन (Marketing)
(d) रणनीतियाँ (Strategies)
26. चल लागत का श्रेष्ठतम उदाहरण है (The best example of variable cost is)-
(a) पूँजी पर ब्याज (Interest on Capital)
(b) सामग्री लागत (Material Cost)
(c) धन कर (Wealth Tax)
(d) किराया (Rent)27. सम-विच्छेद बिन्दु क्या प्रकट करता है (What break-even point shows)-
(a) लाभ (Profit)
(b) हानि (Loss)
(c) न लाभ न हानि (Neither profit nor Loss)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
28. निम्न में से किस पर व्यवसाय की सामान्य योजना का निर्माण निर्भर करता है? (Out of the following formulating of the general plan of business depends ?)-
(a) प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Project Report)
(b) संयन्त्र एवं उत्पाद नियोजन (Plant and Production Planning)
(c) विपणन नियोजन (Marketing Planning)
(d) वित्त नियोजन (Financial Planning)
29. उत्पाद जिनकी माँग अधिक होती है, अधिक……..
होते हैं। (The products which are more in demand are more ……
(a) लाभप्रद (Profitable)
(b) हानिप्रद (Lossable)
(c) अधिक लाभदायक (More profitable)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
30. व्यवसाय का नियामक ढाँचा किससे सम्बन्धित होता है (Business Regulatory frame work is concerned with what)-
(a) व्यवसाय की दिशा (Direction of Business)
(b) व्यवसाय की मात्रा (Volume of Business)
(c) व्यवस्थापन (Regulation)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)31.अल्पकालीन पूर्वानुमान कितने माह की अवधि को शामिल करता है ? (Short-term forecast involve a period of how many months?)
(a) 12 माह (12 months)
(b) 24 माह (24 months)
(c) 18 माह (18 months)
(d) 36 माह (36 months)
32. बाजार में पूर्णता की स्थिति को क्या सृजित करता है जो अन्ततः बिक्री एवं लाभ में वृद्धि करता है? (What creates imperfection in the marker which ultimately increases the volume of sales and profit ?)-
(a) आविष्कार (Innovation)
(b) प्रवर्तन (Promotion)
(c) विपणन (Marketing)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
33. निम्न में से कौन-सी व्यवसाय से जड़ी एक प्रमुख समस्या है? (Which of the following is a main problem connected with business ?)
(a) लाभ (Profit)
(b) मुद्रा (Money)
(c) बिक्री (Sales)
(d) जोखिम प्रबन्ध (Risk Management)
34. परियोजना का जीवन-चक्र निम्नलिखित से सम्बन्धित नहीं होता है (Project life cycle is not concerned with the following)-
(a) विनियोग-पूर्व चरण (Pre-investment stage)
(b) रचनात्मक चरण (Constructive stage)
(c) सामान्यीकरण चरण (Normalisation stage)
(d) स्थिरीकरण चरण (Stabilisation stage) 35. पुनर्भुगतान अवधि सम्बन्धित होती है (Pay-back period deals with)-
(a) लाभ अर्जन प्रक्रिया के लिए आवश्यक अवधि (Period required for profit earning process)
(b) विनियोग लागत वसूली के लिए आवश्यक अवधि (Period required for cost of investment recovery)
(c) स्थिर लागत वसूली के लिए आवश्यक अवधि (Period required for fixed cost recovery)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
36. संसाधनों के प्रकार हैं (Types of resources are)-
(a) भौतिक संसाधन (Physical Resources)
(b) तकनीकी संसाधन (Technical Resources)
(c) वित्तीय संसाधन (Financial Resources)
(d) ये सभी (All of these)
37. विनियोग ₹ 10,00,000, वार्षिक रोकड़ अन्तर्वाह (Annual cost Flow) ₹2,50,000 पुनर्भुगतान अवधि होगी (Pay back period will be)-
(a) 4 वर्ष (4year)
(b) 8 वर्ष (8 year)
(c) 2 वर्ष (2 year)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)38. पर्यावरण को प्रभावित करने वाला आर्थिक घटक है (The economic factor affecting the environment is) –
(a) आर्थिक नीतियाँ (Economic policies)
(b) बाजार की स्थिति (Market situation)
(c) दोनों (Both)
(d) ये सभी (all of these)
39. अंशों के प्रकार हैं (Types of shares are)
(a) समता अंशों (Equity shares)
(b) पूर्वाधिकार अंश (Prefactor shares)
(c) दोनों (Both)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)40. ऋण पत्र हैं (Debentures are) –
(a) ऋण पूँजी (Loan Capital)
(b) समता पूँजी (Equity capital)
(c) स्वामित्व पूँजी (Owner’s Capital)
(d) ये सभी (All of these)
41. मुख्य लागत में समावेश होता है (Prime cost includes) –
(a) कच्चा माल (Raw Material)
(b) प्रत्यक्ष श्रम (Direct Labour)
(c) प्रत्यक्ष मजदूरी (Direct wages)
(d) ये सभी (All of these)
42. लागत के प्रकार हैं (Types of costs are)-
(a) अवसर लागत (Opportunity costs)
(b) संयुक्त लागत (Joint cost)
(c) डूवत लागत (Sunk cost)
(d) ये सभी (All of these)

Pdf Download करने के लिए Click करें : https://educationsuccess.in/?p=89&preview=true

विडियो देखने के लिए Click करें : https://youtu.be/-FVqKqcbLJ4

● ∆ Join Whatsapp Group : https://chat.whatsapp.com/EgMUJzvMIWF4IxtbijYcvR

● ∆ Join Telegram [Daily Quizzes] : https://t.me/Educationsuccess1

● ∆ Free pdf Download : https://educationsuccess.in/?p=80

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!