Economics Model Paper Question 2023 Economics Viral Question Paper Pdf Download Now

Economics Model Paper Question 2023 Economics Viral Question Paper Pdf Download Now

Education Success 

प्रश्न 1.अर्थशास्त्र के जनक कौन थे ?
(A) जे. बी. से
(B) माल्थस
(C) एडम स्मिथ
(D) जॉन रॉबिन्सन
उत्तर-
(C) एडम स्मिथ

प्रश्न 2. उत्पादन सम्भावना वक्र :
(A) अक्ष की ओर नतोदर होती है
(B) अक्ष की ओर उन्तोदर होती है
(C) अक्ष के समान्तर होती है
(D) अक्ष के लम्बवत होती है
उत्तर-
(A) अक्ष की ओर नतोदर होती है

प्रश्न 3. मार्शल के अनुसार, किसी वस्तु की उपयोगिता को :
(A) मुद्रा में मापा जा सकता है
(B) मुद्रा में नहीं मापा जा सकता है
(C) संख्यात्मक रूप में मापा जा सकता है
(D) (A) तथा (B) दोनों
उत्तर-
(D) (A) तथा (B) दोनों

Education Success 

प्रश्न 4. उत्पादन का सक्रिय साधन है :
(A) पूँजी
(B) श्रम
(C) भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) श्रम

प्रश्न 5. किस बाजार में औसत आय सीमान्त आय के बराबर होती है ?
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) अल्पाधिकार
(C) अपूर्ण प्रतियोगिता
(D) एकाधिकार
उत्तर-
(A) पूर्ण प्रतियोगिता

Education Success 

प्रश्न 6. तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सी सेवा सम्मिलित है ?
(A) खनन
(B) निर्माण
(C) संचार
(D) पशुपालन
उत्तर-
(C) संचार

Education Success 

प्रश्न 7. मुद्रा की पूर्ति से हमारा आशय है
(A) बैंक में जमाराशि
(B) जनता के पास उपलब्ध रूपये
(C) डाकघर में जमा-बचत खाते की राशि
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 8. पूर्ति स्वयं माँग का सृजन करती है । निम्नलिखित में किसने प्रतिपादित किया ?
(A) जे. बी. से ने
(B) जे. एस. मिल ने
(C) कीन्स ने
(D) रिकार्डो ने
उत्तर-
(A) जे. बी. से ने

प्रश्न 9. निम्न में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ?
(A) आयकर
(B) सम्पत्ति कर
(C) उत्पादन शुल्क
(D) उपहार कर
उत्तर-
(C) उत्पादन शुल्क

Education Success 

प्रश्न 10. व्यापार सन्तुलन का अर्थ होता है
(A) पूँजी के लेन-देन से
(B) वस्तुओं के आयात एवं निर्यात से
(C) कुल क्रेडिट तथा
(D) इनमें से सभी डंबिट से
उत्तर-
(B) वस्तुओं के आयात एवं निर्यात से

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है ?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) मुद्रा
(d) पूँजी

प्रश्न 12. उपयोगता का क्रमवाचक सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया
(a) पीगू
(b) हिक्स एवं ऐलेन
(c) मार्शल
(d) सैम्यूलसन

प्रश्न 13. औसत परिवर्तनशील लागत क्या है ?
(a) कुल परिवर्तनशील लागत × उत्पाद
(b) कुल परिवर्तनशील लागत + उत्पाद
(c) कुल परिवर्तनशील लागत – उत्पाद
(d) कुल परिवर्तनशील लागत ÷ उत्पाद

प्रश्न 14. निम्न अर्थशास्त्री में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं ?
(a) जे० बी० से
(b) मार्शल
(c) पीगू
(d) कैननप्रश्न

प्रश्न 15. निम्नांकित चित्र क्या प्रदर्शित करता है ?
(a) पूर्ति का विस्तार
(b) पूर्ति का संकुचन
(c) पूर्ति में वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 16. पूर्ति की लोच क्या है, जब es = 0 है ?
(a) पूर्णतः लोचदार पूर्ति
(b) पूर्णतः बेलोचदार पूर्ति
(c) कम लोचदार पूर्ति
(d) इकाई लोचदार पूर्ति

प्रश्न 17. किस बाजार में फर्म का स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन होता है ?
(a) एकाधिकारी प्रतियोगिता बाजार
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार
(c) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18. निम्न में से कौन सही सम्बन्ध है ?
(a) सीमांत आगम (MR) = औसत आगम (AR) (e−1e)
(b) कुल आगम (TR) = सीमांत आगम (MR) (e−1e)
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19. निम्न में से कौन एकाधिकार की विशेषता नहीं है ?
(a) एक क्रेता और अधिक विक्रेता
(b) निकट स्थानापन्न का अभाव
(c) नए फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध
(d) इनमें से सभी

 

प्रश्न 20. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है ?
(a) शुद्ध प्रतियोगिता
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता

 

प्रश्न 21. निम्न में से कौन-सा कथन सही है :
(A) मनुष्य की आवश्यकता अनन्त होती है
(B) साधन सीमित होते हैं
(C) दुर्लभता की समस्या चयन को जन्म देती है
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

 

प्रश्न 22. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती है
(A) व्यक्तिगत इकाई
(B) छोटे-छोटे चर
(C) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 23. किस अर्थव्यवस्था में कीमत तंत्र के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं ?
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) पूँजीवादी

प्रश्न 24.समसीमान्त उपयोगिता नियम के अनुसार उपभोक्त के सन्तुलन की शर्त है
(A) MUAPA=MUBPA
(B) MUAMUB=PAPB
(C) (A) और (B) दोनों
(D) परिभाषित नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

https://educationsuccess.in/?p=304

प्रश्न 25. माँग में परिवर्तन का निम्नलिखित में कौन-सा कारण है ?
(A) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन
(B) सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन
(C)जनसंख्या वृद्धिजनसंख्या वृद्धि
(D) इनमें से सभी |
उत्तर-
(D) इनमें से सभी |

Hindi 100 Marks Model Paper Question 2023 I Bihar Board 12th Question Paper 2023

प्रश्न 26. आय बढ़ने पर उपभोक्ता किन वस्तुओं की माँग घटा देता है ?
(A) निम्न कोटि की वस्तुएँ
(B) सामान्य वस्तुएँ
(C) गिफिन वस्तुएँ
(D) A और B दोनों
उत्तर-
(C) गिफिन वस्तुएँ

प्रश्न 27. माँग की लोच को प्रभावित करने वाला घटक कौन-सा है ?
(A) वस्तु की प्रकृति
(B) कीमत-स्तर
(C) आय स्तर
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 28. उत्पादन के सभी संसाधनों में एक ही अनुपात में वृद्धि के परिणामस्वरूप उत्पादन में अधिक अनुपात में वृद्धि हो तो इसे कहते हैं –
(A) स्थिर पैमाने का प्रतिफल
(B) ह्यासमान पैमाने का प्रतिफल
(C) वर्द्धमान पैमाने का प्रतिफल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) वर्द्धमान पैमाने का प्रतिफल

प्रश्न 29.औसत लागत वक्र का आकार होता है
(A) U अक्षर जैसा
(B) समकोणीय अतिपरवलय जैसा
(C) x-अक्ष की समान्तर रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) U अक्षर जैसा

प्रश्न 30. पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन-से कारण है ?
(A) उत्पादन लागत में वृद्धि
(B) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
(C) उद्योग में फर्मों की संख्या में कमी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

 

Model Paper . Question Paper . Subjective Q1uestion Download Karene Ka Link 
Accountancy Model Paper 2023

Accountancy Subjective Question 2023 

Click करें

Click करें

Business Studies Model Paper 2023

Business Studies Question Paper

Business Studies Subjective Question 2023 

Click करें

Click करें

Click करें

Economics Model Paper 2023Click करें
Hindi 100 Marks Model Paper 2023Click करें
English 100 Marks Model Paper 2023Click करें
12th class करने के लिए Channel को Subscribe करें Click करें
Join Telegram Group Click करें

 

Business Studies Subjective Question 2023 | 12th Business Studies Subjective Question Download Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!