Business Studies Chapter 4 Objective Question 2023 Bihar Board 12th Business Studies objective Question 2023

Business Studies Chapter 4 Objective Question 2023 Bihar Board 12th Business Studies objective Question 2023 Chapter 4 Planning

Hello my Dear Students आज हम आप लोगों को बताएंगे कि Business Studies Chapter 4 Objective Question बताएंगे जो कि 2023 परीक्षा के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है ….. इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें

4. नियोजन Planning

Q.1. निम्नलिखित में से कौन-सी नियोजन की सीमा नहीं है ? (Which
of the following is not a limitation of planning ?)
(a) समय की बर्बादी (Wastage of time)
(b) नियन्त्रण का आधार (Basis of control)
(c) कठोरता (Rigidity)
(d) अत्यधिक लागत (Huge cost)

 

Q.2. एक अच्छी योजना …… होती है (A good plan is ….)
(a) खर्चीली (expensive)
(b) समय लेने वाली (time consuming)
(c) लोचपूर्ण (flexible)
(d) संकीर्ण (rigid)

 

Q.3. नियोजन है (Planning is)
(a) लक्ष्य-अभिमुखी (goal-oriented)
(b) उद्देश्य-अभिमुखी (objective-oriented)
(c) मानसिक प्रक्रिया (mental process)
(d) ये सभी (all of the above)

 

Q.4. बजट का अर्थ है (Budget refers to)
(a) निष्पादन का नियोजित लक्ष्य (Planned target of performance)
(b) भविष्य के कार्यकलाप का प्रयोग (Use of handling futureactivities)
(c) संसाधनों का सही वितरण (Systematicallocation of resources)
(d) आशान्वित परिणाम का अंकों में वितरण (Statement of expected results expressed in numerical terms)

 

Q.5. “नियोजन भविष्य को पकड़ने के लिए बनाया गया पिंजरा है।”
यह कथन है (“A plan is a trap to capture the future.” This
statement is of )
(a) न्यूमैन का (Newman)
(b) हर्ले का (Hurley)
(c) एलन का (Allen)
(d) टैरी का (Terry)

 

Q.6. नियोजन होता है (Planning is )
(a) भूतकाल के लिए (past)
(b) भविष्यकाल के लिए (future)
(c) वर्तमान के लिए (present)
(d) सभी समय के लिए (all time)

 

Q.7. नियोजन प्रबन्ध का कार्य है (Planning
Of the function of management)
(a) प्राथमिक (Primary)
(b) द्वितीयक (Secondary)
(c) तृतीयक (Tertiary)
(d) इनमें से सभी (All of these)

 

Q.8. एक ऐसी विधि है जो कार्य को पूरा करती है ……)
is the method which completes work)
(a) प्रक्रिया (process)
(b) उद्योग (industry)
(c) उद्देश्य (object)
(d) व्यापार (trade)

 

Q.9. नियोजन आधारित है (Planning is based on …….
(a) भूतकाल पर (past)
(b) आगे आने पर (forward)
(c) भविष्य पर (future)
(d) इनमें से सभी (all of these)

 

Q.10. कार्यक्रम का निर्धारण आवश्यक है वैज्ञानिक of
programme is essential for scientific …….)
(a) नियोजन (planning)
(b) प्रबन्ध (management)
(c) संगठन (organisation)
(d) नियन्त्रण (control)

 

Q.11. नियोजन में शामिल है (Planning involves ……….)
(a) क्या करना है (what to do)
(b) कब करना है (when to do)
(c) कैसे करना है (how to do)
(d) उपर्युक्त सभी (all of these)

 

Q.12. जॉर्ज आर. टैरी के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं (According
to George R. Terry, the types of planning are )
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 9

Q.13. नियोजन सभी प्रबन्धकीय क्रियाओं का है (Of all
managerial activities planning is the
(a) प्रारम्भ (beginning)
(b) अंत (end)
(C) प्रारम्भ तथा अन्त दोनों (beginning and end both)
(d) इनमें से कोई नहीं (none of these)

 

Q.14. नियोजन व्यापार के सभी बुराइयों का उपाय नहीं है क्योंकि
(Planning is not the remedy of all business evils, because)
(a) नियोजन सामान्यतः पक्षपातपूर्ण और समय खपत करने वाला
होता है (Planning is generally biased and time consuming)
(b) नियोजन लक्ष्य अभिमुखी होता है (Planning is goal oriented)
(c) नियोजन भविष्य की अनिश्चितताओं का सामना करने के योग्य
बनाता है (Planning enables us to face future uncertainties)
(d) नियोजन प्रतिस्पर्धात्मक शक्ति को बढ़ाता है (Planning
improves competitive strength)

 

Q.15. नियोजन एक …… कसरत है ( Planning is a …… exercise)
(a) मानसिक (Mental)
(b) शारीरिक (Physical )
(c) उपरोक्त दोनों (both of these)
(d) दोनों में से कोई नहीं (None of these)

Q.16. नियोजन मूलतः एक …. प्रक्रिया है (Planning is
fundamen…..tally a process)
(a) चयन (Choosing)
(b) निर्धारण (Fixation)
(c) दोनों (both)
(d) कोई नहीं (None of these)

 

Q.17. नियोजन का मुख्य उद्देश्य (Main objective of Planning is)-
(a) भविष्य के कार्यों की निश्चितता (Certainly of future work)
(b) पिछले कार्यों की निश्चितता (Certainly of past work)
(c) दोनों (both of these)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

 

Q.18. क्या नियोजन लक्ष्य की प्राप्ति का रास्ता निश्चित करता है
(Do planning always defines the surity of tangent)
(a) हाँ (Yes)
(b) नहीं (No)
(c) दोनों ( both)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

 

Q.19. नियोजन का निर्णय …. होता है
(The decision of planning is ….)
(a) व्यक्तिगत (personal)
(b) सम्मिलित (combined)
(c) दोनों (both)
(d) कोई नहीं (None of these)

 

Pdf Download करने के लिए Click करें Click Kare
विडियो देखने के लिए Click करें Click Kare
● ∆ Join Whatsapp GroupJoin
● ∆ Join Telegram [Daily Quizzes]Click Kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!