Bihar Board Compartmental Apply Online From: बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

Bihar Board Compartmental Apply Online From: बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

Bihar Board Compartmental Apply Online From:

बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल आवेदन यहां से करेंगे आवेदन करने के लिए नीचे लिंक मिल जाएगा आप लोगों को उस लिंक पर क्लिक करके कंपार्टमेंटल का फॉर्म भड़के आवेदन कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए…. पूरा पोस्ट पढ़े है…

 

Bihar Board 12th Compartmental Apply Online 2023  हेतु  आवेदन प्रक्रिया  को 23 मार्च, 2023  से शुरु कर दिया गया है जिसमे आप सभी परीक्षार्थी  27 मार्च, 2023 ( ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि )  तक आवेदन कर पायेगे।

Name of the Committeeबिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
Name of the ExaminationOnline Examination Application Form for Intermediate Compartmental- cum- Special Examination, 2023
 Article NameBihar Board 12th Compartmental Apply Online 2023
Type of ArticleLatest Update
Mode of Applicationऑफलाइन
Application process will be started23 मार्च, 2023
  Last date to apply27 मार्च, 2023

एतद् द्वारा राज्य के +2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छात्रहित में इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल – सह – विशेष परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक वैसे परीक्षार्थी जिनका सूचीकरण संख्या तीन शैक्षणिक सत्र यथा – 2019-21, 2020-22 एवं 2021-23 के लिए मान्य है, वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर दिनांक 23.03.2023 से 27.03.2023 तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। परीक्षा आवेदन भरने वाले छात्र / छात्रा का निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा करना अनिवार्य होगा। समिति की उक्त वेबसाईट पर परीक्षा आवेदन प्रपत्र अपलोड है। शिक्षण संस्थान के प्रधान परीक्षा आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र / छात्रा को उपलब्ध करायेंगे और उनसे विधिवत् भरा हुआ परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त कर समिति की उक्त वेबसाईट पर निर्धारित अवधि में ऑनलाईन भरना एवं निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे। शुल्क जमा

Bihar Board Compartmental Apply Online From
Bihar Board Compartmental Apply Online From

2. इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल – सह – विशेष परीक्षा, 2023 में निम्नांकित कोटि के परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते हैं-
(i) नियमित (Regular) / स्वतंत्र ( Private) कोटि के परीक्षार्थी इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, सत्र 2021-23 के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के सूचीकृत नियमित / स्वतंत्र कोटि के वैसे छात्र / छात्रा, जो Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, परन्तु संबंधित शिक्षण संस्थान में उनके द्वारा परीक्षा आवेदन एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बावजूद शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणवश उनका ऑनलाईन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया और जिसके कारण छात्र / छात्रा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हों, तो वैसे छूटे हुए सूचीकृत एवं Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र / छात्रा को अपवादस्वरूप विशेष मौका देते हुए इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल – सह – विशेष परीक्षा, 2023 में नियमित (Regular) / स्वतंत्र (Private) कोटि के परीक्षार्थी के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है। उन्हें वार्षिक परीक्षा, 2023 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय होगी। उनकी प्रायोगिक विषय / विषयों की परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा । Sent-up परीक्षा में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन भरने के नहीं होंगे।

Image

Bihar Board Compartmental Online FormBritain International for Academic Research (BIAR) Publisher

 

Inter Compartmental Apply Online 

Science CEED 2023

CommerceCEED 2023

Arts CEED 2023

Bihar Board Official NoticeLINK 1new 4

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!