Bihar Board 12th Economics Question Paper Model Paper 2023 12th Model Paper Question 2023

Bihar Board 12th Economics Question Paper Model Paper 2023 12th Model Paper Question 2023

ECONOMICS Model Paper 2023 Questions Paper Download 2023 मांडल पेपर से कम से कम 70 से 85

नम्बर आ सकता है जो कि 2023 परीक्षा के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है इस पोस्ट शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें

प्रश्न 1. सम सीमांत उपयोगिता नियम का दूसरा नाम क्या है ?
(a) उपयोगिता ह्रास नियम
(b) प्रतिस्थापन का नियम
(c) गोसेन का प्रथम नियम
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 2. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है ?
(a) क्या उत्पादन हो ?
(b) कैसे उत्पादन हो ?
(c) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो ?
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 3. किसने कहा “अर्थशास्त्र कभी वास्तविक विज्ञान होता है
और कभी आदर्श विज्ञान” ?
(a) मार्शल
(b) फ्रेडमैन
(c) कीन्स
(d) इनमें से कोई नही

प्रश्न 4. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ?
(a) सामान्य लाभ
(b) व्यक्त लागत
(c) अव्यक्त लागत
(d) उपयुक्त सभी

प्रश्न 5. जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत
उपयोगिता होती है ?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6. फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूरा
करने पर अधिकतम होगा ?
(a) सीमांत आगम = सीमांत्त लागत
(b) सीमांत लागत वक्र सीमांतं आगत रेखा को नीचे से
काटती है
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 8. माँग की लोच मापने के लिये प्रतिशत या आनुपातिक
रीति का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) मार्शल
(b) फ्लक्स
(c) हिक्स
(d) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 9. यदि मूल्य में 40% परिवर्तन के फलस्वरूप वस्तु की माँग
में 60% परिवर्तन होता है तो माँग की लोच क्या होगी ?
(a) 0.5
(b) -1.5
(c) 1
(d) 0

 

प्रश्न 10. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का सम्बन्ध निम्न में से किससे है
(a) मांग का नियम
(b) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
(c) पैमाने के प्रतिफल का नियम
(d) माँग की लोच

 

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है ?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) मुद्रा
(d) पूँजी

प्रश्न 12. उपयोगता का क्रमवाचक सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया
(a) पीगू
(b) हिक्स एवं ऐलेन
(c) मार्शल
(d) सैम्यूलसन

प्रश्न 13. औसत परिवर्तनशील लागत क्या है ?
(a) कुल परिवर्तनशील लागत × उत्पाद
(b) कुल परिवर्तनशील लागत + उत्पाद
(c) कुल परिवर्तनशील लागत – उत्पाद
(d) कुल परिवर्तनशील लागत ÷ उत्पाद

प्रश्न 14. निम्न अर्थशास्त्री में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं ?
(a) जे० बी० से
(b) मार्शल
(c) पीगू
(d) कैननप्रश्न

प्रश्न 15. निम्नांकित चित्र क्या प्रदर्शित करता है ?
(a) पूर्ति का विस्तार
(b) पूर्ति का संकुचन
(c) पूर्ति में वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 16. पूर्ति की लोच क्या है, जब es = 0 है ?
(a) पूर्णतः लोचदार पूर्ति
(b) पूर्णतः बेलोचदार पूर्ति
(c) कम लोचदार पूर्ति
(d) इकाई लोचदार पूर्ति

 

प्रश्न 17. किस बाजार में फर्म का स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन होता है ?
(a) एकाधिकारी प्रतियोगिता बाजार
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार
(c) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18. निम्न में से कौन सही सम्बन्ध है ?
(a) सीमांत आगम (MR) = औसत आगम (AR) (e−1e)
(b) कुल आगम (TR) = सीमांत आगम (MR) (e−1e)
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19. निम्न में से कौन एकाधिकार की विशेषता नहीं है ?
(a) एक क्रेता और अधिक विक्रेता
(b) निकट स्थानापन्न का अभाव
(c) नए फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 20. किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है ?
(a) शुद्ध प्रतियोगिता
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता

 

Pdf Download
Economics model Paper 2023 DownloadClick here 
Economics Class JoinClick here 
Join TelegramClick here
YouTube Channle LinkClick here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!