Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश
प्रश्न 1. नये साझेदार के द्वारा ख्याति की राशि दी जाती है :
(A) पूँजी के भुगतान के लिए
(B) लाभ में हिस्सा पाने के लिए
(C) सम्पत्तियाँ क्रय करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) लाभ में हिस्सा पाने के लिए
प्रश्न 2. साझेदार के प्रवेश पर, पुराने तुलन-पत्र में दर्शाये
गये संचय हस्तान्तरित करेंगे
(A) सभी साझेदारों के पूँजी खातों में
(B) नये साझेदार के पूँजी खाते में
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में
प्रश्न 3. पुनर्मूल्यांकन पर लाभ या हानि को वहन करते हैं :
(A) पुराने साझेदार
(B) नये साझेदार
(C) सभी साझेदार
(D) केवल दो साझेदार
उत्तर-
(A) पुराने साझेदार
प्रश्न 4. नये साझेदार द्वारा ख्याति की राशि नकद लाने पर
पुराने साझेदारों द्वारा बाँटी जाती है :
(A) त्याग अनुपात में
(B) पुराने अनुपात में
(C) नये अनुपात में
(D) बराबर अनुपात में
उत्तर-
(A) त्याग अनुपात में
प्रश्न 5. अ, ब और स एक फर्म में साझेदार हैं। यदि द नये साझेदार के रूप में प्रवेश करता है, तो :
(A) पुरानी फर्म का विघटन होगा
(B) पुरानी फर्म तथा पुरानी साझेदारी का विघटन होगा
(C) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी
प्रश्न 6. नये साझेदार द्वारा ख्याति के लिए लायी गयी नकद
राशि वर्तमान साझेदारों द्वारा किस अनुपात में बाँटी जाती है :
(A) लाभ-विभाजन अनुपात
(B) पूँजी अनुपात
(C) त्याग के अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) त्याग के अनुपात में
प्रश्न 7. त्याग अनुपात निकाला जाता है :
(A) साझेदार की मृत्यु पर
(B) एक साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर
(C) एक साझेदार के प्रवेश पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) एक साझेदार के प्रवेश पर
प्रश्न 8. यदि नए साझेदार के प्रवेश के समय पुस्तकों में लाभ-हानि
खाते का कोई शेष है तो इसे हस्तान्तरित किया जाएगा :
(A) लाभ-हानि समायोजन खाते में
(B) सभी साझेदारों के पूँजी खाते में
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में
(D) पुनर्मूल्यांकन खाते में
उत्तर-
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में
प्रश्न 9. पुनर्मूल्यांकन खाता में नाम पक्ष पर जमा पक्ष का आधिक्य है :
(A) लाभ
(B) हानि
(C) प्राप्ति
(D) व्यय
उत्तर-
(A) लाभ
प्रश्न 10. नये साझेदारी ठहराव के बाद तैयार किये गये चिट्ठे में
सम्पत्तियों तथा दायित्वों का लेखा किया जाता है :
(A) मूल मूल्य पर
(B) पुनर्मूल्यांकन मूल्य पर
(C) वसूली-योग्य मूल्य पर
(D) (A) और (B) में से कोई एक |
उत्तर-
(B) पुनर्मूल्यांकन मूल्य पर
प्रश्न 11. सम्पत्तियों एवं दायित्वों को उनके पुनः मूल्यांकित
मूल्य पर दिखाया जाता है:
(A) नए आर्थिक चिट्टे में
(B) पुनर्मूल्यांकन खाते में
(C) सभी साझेदारों के पूँजी खातों में।
(D) वसूली खाते में
उत्तर-
(A) नए आर्थिक चिट्टे में
प्रश्न 12. निम्न में से कौन-सी सम्पत्ति एक नये साझेदार के प्रवेश
के समय पर अनिवार्यतः पुनः मूल्यांकित किया जाता है ?
(A) रहतिया
(B) स्थायी सम्पत्तियाँ
(C) निवेश
(D) ख्याति
उत्तर-
(D) ख्याति
प्रश्न 13. A, B तथा C साझेदार हैं। C को 1/5 भाग से शामिल किया जाता है। C अपने भाग के लिए 1,20,000 रु. पूँजी के रूप में लाता है। फर्म का शुद्ध मूल्य है :
(A) 1,00,000 रु.
(B) 4.00,000 रु.
(C) 1,20,000 रु.
(D) 6,00,000 रु.
उत्तर-
(D) 6,00,000 रु.
प्रश्न 14. साझेदार के पूँजी खाते को………..से क्रेडिट किया जाता है।
(A) पूँजी पर ब्याज
(B) आहरण पर ब्याज
(C) आहरण
(D) हानि में हिस्सा
उत्तर-
(A) पूँजी पर ब्याज
प्रश्न .15. नये साझेदार द्वारा नकद में लायी गई ख्याति कहलाती है :
(A) सम्पत्ति
(B) लाभ
(C) प्रीमियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) प्रीमियम
प्रश्न 16. त्याग अनुपात का सूत्र है :
(A) नया अनुपात – पुराना अनुपात
(B) पुराना अनुपात – नया अनुपात
(C) लाभ अनुपात – त्याग अनुपात
(D) नया अनुपात – त्याग अनुपात
उत्तर-
(B) पुराना अनुपात – नया अनुपात
प्रश्न 17. संचित लाभ और संचय का हस्तान्तरण किया जायेगा :
(A) वसूली खाते में
(B) साझेदारों के पूँजी खातों में
(C) बैंक खाते में
(D) बचत खाते में ।
उत्तर-
(B) साझेदारों के पूँजी खातों में
प्रश्न 18. किसी नये साझेदार के प्रवेश पर, परिसम्पत्तियों में हुई मूल्य
की वद्धि हो किस खाते में डेबिट किया जायेगा ?
(A) पुनर्मूल्यांकन खाता
(B) सम्पत्ति खाता
(C) पुराने साझेदारों का खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) सम्पत्ति खाता
प्रश्न 19. एक नये साझेदार के प्रवेश पर,
सम्पत्तियों के मूल्य में कमी को डेबिट किया जाता है :
(A) पुनर्मूल्यांकन खाते में
(B) परिसम्पत्ति खाते में
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पुनर्मूल्यांकन खाते में
प्रश्न 20. जब नया साझेदार ख्याति की रकम के लिए नकद देता है
तो फर्म की बहियों में उस रकम को डेबिट करना चाहिए :
(A) ख्याति खाते में
(B) रोकड़ खाते में
(C) नये साझेदार के पूँजी खाते में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) रोकड़ खाते में
प्रश्न 21. पुनर्मूल्यांकन खाता या लाभ-हानि समायोजन खाता का
शेष पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में हस्तान्तरित किया जाता है
(A) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
(B) नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(C) समान अनुपात में
(D) पूँजी अनुपात में
उत्तर-
(A) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
प्रश्न 22. साझेदार के पूँजी खाते के प्रारम्भिक शेष को क्रेडिट किया जाता
(A) पूँजी पर ब्याज
(B) आहरण पर ब्याज
(C) आहरण
(D) हानि में हिस्सा
उत्तर-
(A) पूँजी पर ब्याज
प्रश्न 23. एक नये साझेदार के प्रवेश के समय सामान्य संचय हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) पुनर्मूल्यांकन खाता में
(B) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में
(C) लाभ-हानि समायोजन खाते में
(D) वसूली खाते में
उत्तर-
(B) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में
Pdf Download करने के लिए Click करें | Click Kare |
विडियो देखने के लिए Click करें | Click Kare |
● ∆ Join Whatsapp Group | Join |
● ∆ Join Telegram [Daily Quizzes] | Click Kare |