Accountancy Chapter 2 Goodwill Objective Question 2023 Leave a Comment / Blog / By Education Success Accountancy Chapter 2 Goodwill Objective Question 2023इस पोस्ट में Accountancy ( लेखाशास्त्र ) Chapter 2 Objective Questions 2023 के Exam के लिए काफी ज्यादा Important Questions हैQ.1. ख्याति है (Goodwill is):(a) मूर्त सम्पत्ति (A Tangible Assets) (b) अमूर्त सम्पत्ति (An Intangible Assets) (c) चालू सम्पत्ति (A Current Assets) (d) इनमें से कोई नहीं (None of these) Q.2. एक सम्पत्ति जो कृत्रिम नहीं है परन्तु अमूर्त प्रकृति की है, जिसका वसूली मूल्य होता है [An asset which is not fictitious but intangible and have realisable value is : (a) मशीनरी (Machinery) (b) भवन (Building) (c) फर्नीचर (Furniture) (d) ख्याति (Goodwill) Q.3. पिछले तीन वर्षों के लाभ थे ₹6,000, ₹13,000 तथा ₹8,000 ख्याति का मूल्य औसत लाभ के 2 वर्षों के क्रय पर होगा : Profits of last three years were 6,000, 13,000 and 8,000. The value of goodwill at 2 years’ purchas of average profit will be: (a) ₹ 81,000 (b) ₹ 27,000 (c) ₹9,000 (d) ₹18,000 Q.4. अधिलाभ का अर्थ है (Super Profit means): (a) कुल लाभ/वर्षों की संख्या (Total Profit/No. of Years) (b) औसत लाभ – सामान्य लाभ (Average Profit – Nor (c) भारित लाभ/भारों की संख्या (Weighted Profits/No. of Weights) (d) इनमें से कोई नहीं (None of these) Q.5. ख्याति एक……….. संपत्ति हैं? A. मूर्त संपत्ति B. अमूर्त संपत्ति C. चालू सम्पत्ति D. सभीQ.6. ख्याति से क्या आशय हैं ? A. व्यवसाय की प्रसिद्धि B. अच्छे नाम C. प्रतिष्ठा D. सभीQ.7. ख्याति व्यवसाय की किस क्षमता का प्रदर्शन करती हैं ? A. चालू B. देनदार C. लाभार्जन D. हानि Q.8. अधिलाभ का अर्थ हैं ? A. सामान्य लाभ से कम B. सामान्य लाभ से अधिक C. औसत लाभ D. इनमें से कोई नहीं Q.9. एक संपत्ति जो कृत्रिम नहीं है परंतु अमूर्त प्रकृति की हैं ? जिसका वसूली मूल्य होता हैं- A. मशीनरी B. भवन C. फर्नीचर D. ख्याति Q.10. ख्याति हैं – A. चालू संपत्ति B. अदृश्य संपत्ति C. मूर्त संपत्ति D. इनमें से कोई नहीं Q.11. वास्तविक विनियोजित पूंजी का सुत्र क्या हैं ? A. कुल संपत्ति – दायित्व B. कुल दायित्व – संपत्ति C. कुल संपत्ति + दायित्व D. चालू संपत्ति – चालू दायित्व Q.12. ख्याति के मूल्यांकन की कितनी विधियां हैं ? A. 2 B. 3 C. 4 D. 6 Q.13. निम्नलिखित में से कौन ख्याति के मूल्यांकन की विधि हैं ? A. औसत लाभ विधि B. अधिलाभ विधि C. पूंजीकरण विधि D. इनमें से सभीQ.14. औसत लाभ विधि के कितने भेद होते हैं ? A. 2 B. 4 C. 6 D. 8 Q.15. ख्याति के मूल्यांकन की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं ? A. जब व्यवसाय को बेचा जा रहा हो B. जब कोई साझेदार अवकाश ग्रहण कर रहा हो C. नए साझेदार के प्रवेश पर D. उपरोक्त सभी Q.16. किसी साझेदार की मृत्यु होने की दशा में ख्याति का मूल्यांकन किया जाएगा- A. हां B. नहीं C. आवश्यक नहीं D. अनावश्यक Q.17. किसी व्यवसाय के पिछले 5 वर्षों में अर्जित लाभ इस प्रकार से ₹12,000 ₹13,000 ₹14,000 ₹18,000और ₹2,000 हानि। ख्याति का मूल्य ज्ञात करें पिछले 5 वर्षों के औसत लाभ के दुगुना पर हों। A. ₹55,000 B. ₹11,000 C. ₹22,000 D. ₹11,400 Q.18. औसत लाभ का सुत्र क्या हैं ? A. कुल लाभ /वर्षों की संख्या B. वर्षों की संख्या /कुल लाभ C. चालू लाभ – कुल लाभ Q.19. अधिलाभ का सुत्र क्या हैं ? A. वास्तविक लाभ – सामान्य लाभ B. वास्तविक लाभ + सामान्य लाभ C. कुल लाभ /वर्षों की संख्या D. None Q.20. एकाकी व्यापार में ख्याति का मूल्यांकन आवश्यक हैं- A. व्यापार बेचने पर B. दूसरे व्यक्ति को साझेदार बनाने पर C. सम्पदा के निर्धारण पर D. व्यापार बन्द करने पर Q.21. कौन से घटक ख्याति को प्रभावित करते हैं सिवाय- A. व्यापार की प्रकृति B. प्रबंध की कार्म क्षमता C. प्रौद्योगिकी जानकारी D. ग्राहकों की स्थिति Q.22. औसत लाभ के आधार के अन्तर्गत ख्याति को ज्ञात करें- A. क्रय की गई वर्षों की संख्या × औसत लाभ B. क्रय की गई वर्षों की संख्या × अधिलाभ C. अधिलाभ ÷ प्रत्याशित प्रत्याय की प्रतिशत दर D. None Q.23. अधिलाभ के अन्तर्गत ख्याति को ज्ञात करें- A. कुल लाभ/वर्षों की संख्या B. भारित लाभ/क्रय वर्षों की संख्या C. औसत लाभ – सामान्य लाभ D. NoneQ.24. व्यापार की प्रसिद्धि के मौद्रिक मूल्य को कहते हैं ? A. ख्याति B. प्रोमोशन C. कमीशन D. प्रतिष्ठा Q.25. पूंजीकरण विधि के अंतर्गत ख्याति की गणना की जाती हैं- A. औसत लाभ × क्रय की गई वर्षों की संख्या B. अधिलाभ × क्रय की गई वर्षों की संख्या C. अनुमानित भविष्य लाभों का कुल मूल्य D. अधिलाभ ÷ अनुमानित आय की दर Q.26. ख्याति इस सम्भावना के अलावा और कुछ नहीं हैं कि पुराने ग्राहक पुराने स्थान को ही चुनते हैं। यह किसने कहा हैं- A. एलटन B. खान सर D. पेगलर D. बिहार बोर्ड Q.27. जब पुस्तकों में ख्याति खाता ना हो और ख्याति खाता खोला जाए तो खाते को डेबिड किया जाएगा- A. साझेदार की पूंजी B. ख्याति C. संचय D. कैश Q.28. तीन वर्षों के औसत लाभ के दुगुने पर ख्याति का मूल्य क्या होगा यदि 3 वर्षों के लाभ 4000 , 5000 तथा 6000 हो- A. 2,000 B. 8,000 C. 10,000 D. 6,700वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें https://youtu.be/xnuAm27w1cY ANSWER KEY 1B. 2D 3D 4B 5B 6D 7C 8B 9D 10B 11A 12A 13D 14A 15D 16A 17 C 18C 19A 20 D 21 D 22A 23 B 24 A 25 D 26C 27B 28C