ACCOUNTANCY SUBJECTIVE QUESTION 2023 Accountancy Subjective Question 2023 Accountancy Subjective Questions And Answers
Hello my Dear Students : आज हम आप लोगों को बताएंगे कि लेखाशास्त्र सब्जेक्टिव प्रश्र 2023 परीक्षा के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न है 10 प्रश्न आप लोगों को बताएंगे जो कि 2023 के परीक्षा में जो है आप को कम से कम पांच क्वेश्चन आपको इस्से जरूर पूछे ही पूछे जाएंगे तो आप लोग इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें……
प्रश्न 1. आय एवं व्यय खाता क्या है ?
उत्तर:
गैर-व्यापरिक संस्थाएँ एवं व्यावसायिक व्यक्ति अपनी आय-व्यय की स्थिति ज्ञात करने के उद्देश्य से आय-व्यय तैयार करते हैं। चूँकि इन संस्थाओं का उद्देश्य लाभार्जन नहीं होता अतः ये लाभ-हानि खाता तैयार नहीं करते । गैर-व्यापारिक संस्थाएँ एवं व्यावसायिक व्यक्ति तथा सामान्य व्यक्ति वर्ष के अंत में यह ज्ञात करने के लिए कि संबंधित अवधि में उसके आय एवं व्यय में से किसका और कितना आधिक्य रहा, आय-व्यय खाता तैयार करते हैं। वित्तीय वर्ष के अंत में जब व्यय अधिक और आय कम होती है तो अंतर की राशि को ‘व्यय का आय पर आधिक्य’ (Excess of expenditure over income) कहा जाता है और यदि आय अधिक व व्यय कम होते हैं तो इसे ‘आय का व्यय पर आधिक्य’ (Excess of surplus of income over expenditure) कहा जाता है।
Education Success
प्रश्न 2. चालू सम्पत्ति क्या है ?
उत्तर:
पूँजी खाते में होने वाली समायोजनाओं के लिए एक अलग रखा जाता है जिसे चालू खाता (Current Account) कहा जाता है। पूँजी पर ब्याज आहरण, आहरण दर व्याज कम हानि के हिस्से साझेदारों के वेतन को पूँजी में नहीं दिखाया जाता है बल्कि इन्हें चालू खाता (Current Account) में दिखाया जाता है।
Education Success
प्रश्न 3. सिंकिंग फण्ड को परिभाषित कीजिये।
उत्तर:
ऋण-पत्र शोधन कोष या सिंकिंग फण्ड से आशय उस कोष से है जिसका निर्माण ऋण-पन्नों के शोधन हेतू लाभों में से एक निश्चित धनराशि का प्रबंधन करके किया जाता है।
Education Success
प्रश्न 4. चालू अनुपात तथा त्वरित अनुपात में अंतर करें।
उत्तर:
चालू अनुपात और त्वरित अनुपात में निम्नलिखित अन्तर है-
चालू अनुपात:
• चालु अनुपात चालू संपत्तियों और चालू दायित्वों के बीच संबंध प्रकट करता है चालू संपत्तियों को चालू दायित्वों से भाग देकर इसे ज्ञात किया जाता है।
त्वरित अनुपात:
• त्वरित अनुपात कभी कभी तरल अनुपात या Acid Test Ratio या New Money Ratio भी कहते हैं। यह अनुपात चालू अनुपात के परिपूरक रूप में प्रयोग किया जाता है।
Education Success
प्रश्न 5. एक साझेदारी व्यवसाय की चार विशेषताओं को बतावें।
उत्तर:
एक साझेदारी व्यवसाय की चार विशेषताएँ इस प्रकार हैं-
(i) दो या दो से अधिक व्यक्ति (Two or more persons)- साझेदारी फर्म स्थापित करने के लिए कम-से-कम दो व्यक्तियों का होना आवश्यक है। साझेदारी अधिनियम में साझेदारों की अधिक संख्या वर्णित नहीं है किन्तु कम्पनी अधिनियम 1956 के अनुसार बैंकिंग व्यवसाय में 10 और अन्य व्यवसायों में 20 से अधिक साझेदार नहीं हो सकते हैं।
(ii) साझेदारों के बीच ठहराव (Agreement between the partnership)- साझेदारी की दूसरी विशेषता एक समझौता होना चाहिए। यह समझौता लिखित या मौखिक या आचरण द्वारा हो सकती है। इस ठहराव के अनुसार ही साझेदारों के आपसी अधिकार या दायित्व निश्चित होते हैं।
(iii) व्यवसाय (Business)- साझेदारी की स्थापना के लिए व्यवसाय का होना भी आवश्यक है। व्यवसाय का उद्देश्य लाभोपार्जन होना चाहिए. और ऐसा व्यवसाय कानूनी होना चाहिए।
(iv) लाभों का बँटवारा (Showing of Profits)- ठहराव या समझौते के उद्देश्य व्यवसाय के लाभों का बँटवारा करना होना चाहिए। साझेदारी आपसी ठहराव द्वारा किसी एक अथवा एक से अधिक साझेदारों को हानियों में हिस्सा लेने से मुक्त कर सकते हैं।
Educationsuccess
प्रश्न 6. अधिलाभ क्या है ?
उत्तर:
अधिलाभ- सामान्य लाभ से वास्तविक लाभ की राशि को अधिलाभ कहते हैं।
अधिलाभ = व्यवसाय का वास्तविक औसत लाभ – सामान्य लाभ।
EducationSuccess
प्रश्न 7. लाभ न कमाने वाली संस्था से संबंधित चार मदों को लिखिए।
उत्तर:
लाभ न कमाने वाली संस्था से संबंधित चार मदें इस प्रकार है-
(i) चंदा या अभिदान, (ii) दान, (iii) वसीयतें, (iv) मानदेय।
EducationSuccess
प्रश्न 8. लाभों के प्रभार एवं लाभों के बँटवारे में अंतर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:
लाभों के प्रकार एवं लाभों के बँटवारे में अन्तर इस प्रकार है-
लाभों के प्रकार (Charge against profit)- लाभों के बँटवारे का अर्थ है कि पूँजी पर पूरा ब्याज दिया जाएगा, चाहे फर्म को लाभ हो अथवा हानि। लाभों का बँटवारा (Appropriation out of profit)- लाभों के बँटवारे का अर्थ है सभी प्रभारों एवं विनियोजनों के बाद शेष बची राशि अर्थात् वितरण योग्य शुद्ध लाभ को साझेदारों में उनके लाभ-हानि के अनुपात में विभाजन।
EducationSuccess
प्रश्न 9. साझेदारी संलेख की अनुपस्थिति में लागू होने वाले साझेदारी अधिनियम की किन्हीं चार व्यवस्थाओं का उल्लेख कीजिए।
उत्तर:
साझेदारी संलेख के अभाव में लागू होने वाले चार व्यवस्था निम्नलिखित है- (i) वेतन एवं कमीशन, (ii) लाभ का विभाजन, (iii) पूँजी पर ब्याज, (iv) आहरण पर ब्याज।
प्रश्न 10. मृत साझेदार के पूँजी खाते में डेबिट किए जाने वाले
मदों को बताइए।
उत्तर:
निम्नलिखित मदों को मृत साझेदार के पूँजी खाते में डेबिट किया जाता है-
• ख्याति के मूल्य में कमी होने पर घटायी जाने वाली राशि में मृतक का आनुपातिक भाग।
• अवितरित हानि में मृतक का आनुपातिक भाग।
• मृतक का आहरण।
• आहरण पर ब्याज यदि कोई हो।
• संपत्तियों एवं दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन के कारण होने वाली हानि में आनुपातिक हिस्सा।
Education Success
Model Paper . Question Paper . Subjective Q1uestion Download Karene Ka Link |
---|
Accountancy Model Paper 2023 Accountancy Subjective Question 2023 | Click करें |
Business Studies Model Paper 2023 Business Studies Question Paper | Click करें |
Entrepreneurship Model Paper 2023 | Click करें |
Hindi 100 Marks Model Paper 2023 | Click करें |
English 100 Marks Model Paper 2023 | Click करें |
12th class करने के लिए Channel को Subscribe करें | Click करें |
Join Telegram Group | Click करें |