12th All Subject Model Paper Question 2023 Official Model Paper Download Now 2023 Education Success
Q.1. चालू खाता है ?
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) कोई नहीं
Q.2. पुरस्कार कोष से सम्बन्धित आय एवं व्यय को दिखाया जाता है
(a) आय एवं व्यय खाते में
(b) आर्थिक चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में
(c) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में
(d) रोकड़ खाता में
Q.3. लाभ न कमाने वाली संस्था का मुख्य उद्देश्य होता है
(a) लाभ कमाना
(b) समाज की सेवा करना
(c) लाभ कमाना एवं समाज की सेवा करना
(d) उपरोक्त सभी
Q.4. कौन-सा क्रम सही एवं उचित है ?
(a) रोकड़ बही, प्राप्ति एवं भुगतान खाता, आय-व्यय खाता तथा चिट्ठा
(b) प्राप्ति एवं भुगतान खाता, रोकड़ बही, आय-व्यय खाता एवं चिट्ठा
(c) आय-व्यय खाता, प्राप्ति एवं भुगतान खाता, रोकड़ बही तथा चिट्ठा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5. निम्नांकित कथनों में कौन सही है ?
(a) रोकड़ बही तथा प्राप्ति एवम् भुगतान खाता में कोई अन्तर नहीं है
(b) प्राप्ति एवम् भुगतान खाता रोकड़ बही के बाद तैयार किया जाता है
(c) प्राप्ति एवम् भुगतान खाता गैर व्यापारिक संस्था तैयार करती है। जबकि
रोकड़ बही व्यापारिक संस्थान द्वारा रखी जाती है।
(d) प्राप्ति एवं भुगतान खाता रोकड़ बही से पहले तैयार किया जाता है
Q.6. जब आहरण का समय न दिया हो तो आहरण.पर ब्याज लगाया जाता है ?
(a) 6% महीने के लिये
(b) 6 महीने के लिये
(c) 5% महीने के लिये
(d) 12 महीने के लिये
Q.7. निम्न में से कौन लाभ न कमाने वाली संस्था नहीं है ?
(a) महाविद्यालय
(b) खेलकूद क्लब
(c) मारुति उद्योग
(d) हॉस्पीटल
Q.8. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सामान्यतया दर्शाता है ?
(a) आधिक्य
(b) पूँजीकोष
(c) डेबिट शेष
(d) क्रेडिट शेष
Q.9. लाभ न कमाने वाली संस्थाओं में व्यय की आय पर अधिकता को कहा जाता है ?
(a) हानि
(b) लाभ
(c) कमी/घाटा
(d) अधिशेष
Q.10. साझेदारों के चालू खाते तब खोले जाते हैं जबकि उनके पूँजी खाते होते हैं
(a) स्थिर
(b) परिवर्तनशील
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.11. फर्म के लिए साझेदार के आहरण पर ब्याज है ?
(a) व्यय
(b) आय
(c) हानि
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. पुनर्मूल्यांकन खाता या लाभ-हानि समायोजन खाता है ?
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.13. पुनर्मूल्यांकन खाते का शेष पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में हस्तांतरित किया जाता है
(a) पुराने लाभ-हानि अनुपात में
(b) नए लाभ-हानि अनुपात में
(c) समान अनुपात में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.14. साझेदारी फर्म के पुनर्गठन पर सम्पत्तियों के मूल्य में वृद्धि का परिणाम
(a) वर्तमान साझेदारों को लाभ
(b) वर्तमान साझेदारों को हानि
(c) वर्तमान साझेदारों को न लाभ न हानि
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.15. अधिलाभ का अर्थ है
(a) कुल लाभ/वर्षों की संख्या
(b) औसत लाभ – सामान्य लाभ:
(c) भारित लाभ/भारों की संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16. ख्याति के मूल्यांकन के लिए भारित औसत लाभ विधि का प्रयोग तब
किया जाता है जबकि
(a) लाभ असमान हो
(b) लाभ की वृद्धिमान प्रवृति हो
(c) लाभ की ह्रासमान प्रवृति हो
(d) (b) या (c) कोई
Q.17. सचिव को मानदेय का भुगतान है
(a) पूँजीगत व्यय
(b) आयगत व्यय
(c) नगद व्यय
(d) कोई नहीं
Q.18. निम्न में से कौन आय नहीं है ?
(a) चन्दा
(b) दान
(c) टिकट की बिक्री
(d) एण्डोमेंट फण्ड
Q.19. कौन साझेदारी की विशेषता नहीं है ?
(a) समझौता
(b) लाभ-विभाजन
(c) सीमित दायित्व
(d) दो या दो से अधिक व्यक्ति
Q.20. निम्न में कौन-सा लाभ का नियोजन है ?
(a) ऋण पर ब्याज
(b) पूँजी पर ब्याज
(c) वेतन
(d) किराया
Q.21. साझेदारों का चालू खाता हमेशा होगा
(a) नाम शेष
(b) जमा शेष
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
Q.22. आदर्श ऋण-समता अनुपात है
(a) 1 : 1
(b) 1 : 2
(c) 2 : 1
(d) 3 : 4
Q.23. आदर्श चालू अनुपात है ?
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 3 : 2
(d) 3 : 4
Q.24. ऋणपत्र भाग होता है ?
(a) अंश पूँजी का
(b) ऋण का
(c) स्वामित्व पूँजी का
(d) लेनदार का
Q.25. अंशधारियों के लिए लाभांश है ?
(a) कर देय राशि
(b) कर मुक्त राशि
(c) ब्याज
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.26. मृतक साझेदार के निष्पादक को साझेदार की मृत्यु तिथि से देय राशि
पर ब्याज दिया जाएगा
(a) 5% वार्षिक
(b) 6% वार्षिक
(c) 7% वार्षिक
(d) 8% वार्षिक
Q.27. गैर-व्यापारिक संस्थाओं के अधिकांश लेन-देन होते हैं ?
(a) नकद
(b) उधार
(c) दोनों
(d) मौखिक
Q.28. गैर-व्यापारिक संगठनों के आजीवन सदस्य शुल्क हैं ?
(a) पूँजीगत प्राप्ति
(b) आयगत प्राप्ति
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
Q.29. गैर-व्यापारिक संस्थाओं में देयताओं पर परिसंपत्तियों के
आधिक्य को कहते हैं ?
(a) पूँजी निधि
(b) पूँजी
(c) लाभ
(d) कोई नहीं
Q.30. साझेदार का दायित्व है ?
(a) सीमित
(b) असीमित
(c) पूँजी तक सीमित
(d) कोई नहीं
Q.31. स्थायी संपतियों के मूल्य में कमी कहलाती है ?
(a) ह्रास
(b) हानि
(c) लाभ
(d) व्यय
Q.32. दायित्वों में कमी है ?
(a) लाभ
(b) हानि
(c) प्राप्ति
(d) व्यय
Q.33. ख्याति है ?
(a) अदृश्य संपत्ति
(b) स्थायी संपत्ति
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
Q.34. बकाया चन्दा है ?
(a) आय
(b) सम्पत्ति
(c) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 35. साझेदारी संलेख की अनुपस्थिति में ऋण पर ब्याज दिया जाता है
(a) 6%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 12%
Q.36. बैंकिंग व्यवसाय करने वाले साझेदारी फर्म के सदस्यों की अधिकतम संख्या है
(a) 20
(b) 15
(c) 10
(d) कोई नहीं
Q.37. आय-व्यय खाते में लिखे जाते हैं
(a) केवल आयगत प्रकृति
(b) केवल पूँजीगत प्रकृति
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
Q.38. प्राप्ति और भुगतान खाता है ?
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) कोई नहीं
Q.39. ‘पुनर्मूल्यांकन खाता में नाम पक्ष पर जमा पक्ष का आधिक्य है
(a) प्राप्ति
(b) हानि
(c) लाभ
(d) व्यय
Q.40. कार्य निष्पादक को साझेदार की मृत्यु तिथि से देय राशि पर
किस दर से ब्याज चुकाया जायेगा
(a) 4%
(b) 5%
(c) 6%
(d) 7%
Q.41. साझेदारों द्वारा फर्म का ऐच्छिक समापन किया जा सकता है ?
(a) बहुमत के आधार पर
(b) 3/4 सदस्यों के निर्णय पर
(c) 1/2 सदस्यों के निर्णय पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.42. जब गैर अभिलेखित दायित्वों का भुगतान किया जाता है तो दर्शायेंगे ?
(a) वसूली खाते के नाम पक्ष में
(b) बैंक खाते के नाम पक्ष में
(c) वसूली खाते के जमा पक्ष में
(d) बैंक खाते के जमा पक्ष में
Q.43. कम्पनी के स्वामी कौन होते हैं ?
(a) समता अंशधारी
(b) पूर्वाधिकार अंशधारी
(c) ऋणपत्र धारी
(d) a एवं b दोनों
Q.44. अंशों के हरण के परिणाम स्वरूप घट जाती है ?
(a) चुकता पूँजी
(b) अधिकृत पूँजी
(c) स्थायी सम्पत्ति
(d) आरक्षित पूँजी
Q.45. अपने ऋणपत्रों के रद्द करने पर हुये लाभ का हस्तांतरण होगा ?
(a) लाभ-हानि खाता
(b) लाभ-हानि नियोजन खाता
(c) सामान्य संचय खाता
(d) पूँजी संचय खाता
Q.46. गैर-व्यापारिक संख्याओं में देयताओं पर परिसंपत्तियों के आधिक्य को कहते हैं
(a) पूँजी निधि
(b) पूँजी
(c) लाभ
(d) कोई नहीं
Q.47. जब्त किये गये अंशों के पुनःनिर्गमन के पश्चात् अंश हरण खाते के शेष
को हस्तांतरित कर दिया जाता है
(a) लाभ-हानि खाता में
(b) पूँजी संचय खाते में
(c) सामान्य संचय खाता में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.48. ऋण-पत्रधारी होते हैं ?
(a) कम्पनी के ग्राहक
(b) कम्पनी के मालिक
(c) कम्पनी के लेनदार
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.49. लाभ-हानि खाते के डेबिट शेष को दर्शाया जाता है ?
(a) चिट्ठे के सम्पत्ति भाग में
(b) चिट्ठे के दायित्व भाग में
(c) संचय एवं अतिरेक शीर्षक के अंदर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.50. कम्पनी की वार्षिक प्रतिवेदन को निर्गमित किया जाता है ?
(a) संचालकों के लिए
(b) अंकेक्षकों के लिए
(c) अंशधारियों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.51. निम्नलिखित में कौन रोकड़ बहिर्वाह नहीं है ?
(a) लेनदारों में वृद्धि
(b) स्कन्ध में वृद्धि
(c) पूर्वदत्त व्ययों में वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.52. दायित्वों की कुल राशि में सम्मिलित होता है ?
(a) अधिकृत पूँजी
(b) निर्गमित पूँजी
(c) प्रार्थित पूँजी
(d) चुकता पूँजी
Q.53. शीर्ष/उदग्र विश्लेषण माना जाता है ?
(a) स्थैतिक विश्लेषण
(b) गतिशील विश्लेषण
(c) संरचनात्मक विश्लेषण
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.54. समरूप विवरणों को निम्नलिखित के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) गतिशील विश्लेषण
(b) क्षैतिज/समानान्तर विश्लेषण
(c) लम्बवत् शीर्ष विश्लेषण
(d) बाह्य विश्लेषण
Q.55. पुनर्मूल्यांकन खाता में नाम पक्ष पर जमा पक्ष का आधिक्य है ?
(a) लाभ
(b) हानि
(c) प्राप्ति
(d) व्यय
Q.55. पुनर्मूल्यांकन खाता में नाम पक्ष पर जमा पक्ष का आधिक्य है ?
(a) लाभ
(b) हानि
(c) प्राप्ति
(d) व्यय
Q.56. ऋण पत्र जो कि मात्र सुपुर्द कर देने पर हस्तांतरित हो जाते हैं कहे जाते हैं ?
पूंजी कृषि ऋण पत्र
प्रथम ऋण पत्र
वाहक श्रण पत्र
इनमें से कोई नहीं
Q.57. ऋण पत्र धारियों को मिलता है ?
ब्याज
लाभांश
लाभांश और ब्याज दोनों
बोनस
Q.58. साझेदार का चालू खाता बनाया जाता है जब साझेदार की पूंजी रखी जाती है ?
परिवर्तनशील आधार पर
स्थाई आधार पर
दोनों ही परिस्थितियों में
इनमें से कोई नही
Q.59. साझेदार के अभाव में साझेदार हकदार नहीं है ?
वेतन पाने के
कमीशन
पूंजी पर ब्याज पाने की
इनमें से सभी
Q.60. प्राप्ति और भुगतान खाता है ?
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) अवास्तविक खाता
Bihar Board 12th Model Paper , Question Paper Download करने का Link | |
Accountancy Model Paper 2023 Accountancy Subjective Question 2023 Accountancy Question Paper 2023 Download | Click करें |
Business Studies Model Paper 2023 Business Studies Subjective Question 2023 | Click करें |
Entrepreneurship Model Paper 2023 | Click करें |
Hindi 100 Marks Model Paper 2023 | Click करें |
English 100 Marks Model Paper 2023 | Click करें |
Economics Model Paper 2023 | Click करें |
Official Website | Education Success |
Join Telegram | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Website Name | Education Success |
Bihar Board Official Website | http://biharboardonline |
Education Success | Click Here |