11th History 25 March Answer Key:

11th History 25 March Answer Key: Bihar 11th History Annual Exam Question paper, कक्षा 11वीं इतिहास Objective Subjective यहां से देखें

11th History 25 March Answer Key: Bihar 11th History Annual Exam Question paper, कक्षा 11वीं इतिहास Objective Subjective यहां से देखें Education Success

11th History 25 March Answer Key:

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना के द्वारा कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा जो चलने वाली है 17 मार्च से 25 मार्च के बीच आयोजित किया गया दिनांक 25 मार्च को इतिहास का विषय Exam है जिसका इस पोस्ट में 11th History Answer Key, Viral Question देने वाले हैं जो कि 100% ओरिजिनल पेपर , आंसर को मिलेगा निचे लिंक दिया गया है पुरा लेख पढ़े

11th History Answer Key 2025:- View

Name of Board Bihar School Examination Board Patna
Name Of Article11th Annual Exam Answer Key 2025
Post CategoryViral Question , Answer Key
Bihar Board 11th Exam Start17 March 2025
Bihar Board 11th Exam End25 March 2025
Join TelegramClick Here
Official Websitebiharboardonline.com

Bihar Board 11th Annual Exam 2025 Kab se kab tak hai ?  

अगर आप भी कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो तमाम छात्र-छात्राओं को इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक से जानेंगे की बिहार बोर्ड के द्वारा कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक आयोजन किया गया है | बिहार बोर्ड के द्वारा रूटिंन को जारी कर दिया गया है रूटिंन को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है पूरी जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें..

Bihar Board 11th History Answer Key 2025, 11th History Objective Subjective 2025:-

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं का वार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र का सभी छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस लेख में आप सभी परीक्षार्थी को Answer key 100% correct देखने को मिलने वाला है और साथ ही साथ 11th History 25 March Exam Viral Question भी मिलने वाला है इसी लेख में, इस लेख का मुख्य उद्देश्य है की सभी परीक्षार्थी या जांच कर ले की परीक्षा में कितना अंक सही करके आए हैं | दोस्तों 11th Annual Exam March Answer key और Annual Exam Viral प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करना है, नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव दोनों डाउनलोड कर सकते हैं |

Bihar Board 11th History Objective Answer Key:-

1A11A21B31D41B
2B12C22B32D42C
3D13D23A33A43A
4C14B24D34A44B
5C15A25D35C45A
6A16B26D36A46B
7C17D27B37A47C
8A18A28C38A48C
9B19D29A39C49A
10A20B30B40B50A
5161718191
5262728292
5363738393
5464748494
5565758595
5666768696
5767778797
5868788898
5969798999
60708090100

Class 11th History Subjective Answer Key 2025

लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर

1. बेबीलोनिया में झूलते बागों का निर्माण किसने व किसके लिए करवाया ?
Ans- बेबीलोन के झूलते बागों का निर्माण बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर द्वितीय ने करवाया था
2. मेसोपोटामिया’ शब्द का क्या अर्थ है
Ans- मेसोपोटामिया शब्द का मतलब है, ‘नदियों के बीच की भूमि’. यह प्राचीन ग्रीक भाषा का शब्द है. मेसोपोटामिया शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – मेसो और पोटामिया. मेसो का मतलब होता है मध्य या बीच, और पोटामिया का मतलब होता है नदी।
3. नियण्डरथल मानव की दो विशेषताएँ लिखें।
Ans- नियंडरथल होमो प्रजाति के रूप में 200,000 और 250,000 साल पहले पाए गए। नियंडरथल को आधुनिक मानव के अधिक निकट माना गया है। यूरेशिया में इनके कई जीवाश्मीय अवशेष पाए जाते हैं । जीवाश्मीय अवशेषों में हड्डियों और पत्थरो के औजार के साथ विकसित और पुरातन लक्षणों की विशेषता वाली खोपडी के अवशेष भी पाए जाते हैं ।
4. आद्य-इतिहास से आप क्या समझते हैं ?
Ans- आद्य इतिहास, प्रागैतिहासिक काल और लिखित इतिहास के बीच की अवधि होती है. इस काल में लेखन कला के आने के बाद भी उपलब्ध लेखों को पढ़ा नहीं जा सका होता
5. रेडियो कार्बन विधि से आप क्या समझते हैं ?
Ans- रेडियोकार्बन डेटिंग एक ऐसी विधि है जो जीवित जीवों से उत्पन्न कार्बन-आधारित सामग्रियों के लिए वस्तुनिष्ठ आयु अनुमान प्रदान करती है।
6. कुस्तुन सु‌निया के पत्तन ने पुनर्जागरण को किस तरह सहायता दी ?
Ans- इस विजय के बाद उस्मानी साम्राज्य की राजधानी एदिर्न (Edirne) से हटाकर क़ुस्तुंतुनिया ला दी गयी। विजय के पहले और बाद में अनेकों यूनानी एवं अन्य बुद्धिजीवी क़ुस्तुंतुनिया छोड़कर भाग निकले। इनमें से अधिकांश इटली जा पहुँचे जिससे यूरोपीय पुनर्जागरण को बहुत बल मिला। यह घटना मध्यकालीन इतिहास की एक अत्यन्त महत्वपूर्ण घटना थी।
7. कोपरनिकस कौन था ? उसकी गहत्वपूर्ण खोज़ क्या है।
Ans- निकोलस कोपरनिकस एक पोलिश खगोलशास्त्री थे. उन्होंने सूर्यकेंद्रित ब्रह्मांड मॉडल का प्रस्ताव रखा था.
8. पुनर्जागरण कालीन दो प्रमुख चित्रकार एवं उनकी कृतियों का उल्लेख करें ।
Ans- पुनर्जागरण काल के दो प्रमुख चित्रकार लियोनार्डो दा विंची और माइकल एंजेलो थे
9. मैकियावेली कौन था? उसकी प्रमुख रचना का नाम लिखें ।
Ans- निकोलो मैकियावेली (1469-1527) मैकियावेली 16वीं सदी के फ्लोरेंटाइन दार्शनिक थे जो मुख्य रूप से अपने राजनीतिक विचारों के लिए जाने जाते थे। उनकी दो सबसे प्रसिद्ध दार्शनिक पुस्तकें, द प्रिंस और द डिस्कोर्स ऑन लिवी , उनकी मृत्यु के बाद प्रकाशित हुईं।
10. रोम के चार प्रमुख देवताओं के नाम लिखें ।
Ans- रोम के चार प्रमुख देवताओं के नाम हैं: बृहस्पति (Júpiter), जूनो (Juno), मिनर्वा (Minerva) और मंगल (Mars)
11. मंगोलों के लिए व्यापार क्यों माप्त्यपूर्ण था ?
Ans- वे एक यायावर समाज थे और उन्हें अपने जीवनयापन के लिए विभिन्न वस्त्रों और संसाधनों की आवश्यकता होती थी
12. यायावर जातियों द्वारा स्थापित दो साम्राज्यों का उल्लेख करें।
Ans- मंगोल साम्राज्य और अरब प्रायद्वीप में बद्दू समुदाय द्वारा स्थापित इस्लामिक साम्राज्य।
13. फ्रायर कौन थे
Ans- मध्ययुगीन यूरोप में, “फ्रायर” (Friar) धार्मिक आदेशों के सदस्य थे जो समाज में सेवा और प्रचार का कार्य करते थे, मठों में नहीं रहते थे बल्कि समाज में घूम-घूम कर धर्म का प्रचार करते थे
14. होमेज प्रथा क्या थी ?
Ans- जैसाकि उपर्युक्त विवेचना से स्पष्ट ही है कि समाज से मान्यता प्राप्त, पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तान्तरित होने वाली सुव्यवस्थित, दृढ़ जनरीतियां ही ‘प्रथाएं’ कहलाती हैं।
15. हम्मूराबी की विधि संहिता की दो विशेषताएँ लिखें ।
Ans- हम्मूराबी की विधि संहिता की दो मुख्य विशेषताएँ हैं: कानूनों का एक लिखित संग्रह, जो विभिन्न प्रकार के अपराधों और दंडों को शामिल करता है, और “आँख के बदले आँख” के सिद्धांत पर आधारित न्याय प्रणाली।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर

31. पुनर्जागरण से आप क्या समझते हैं? आलोचनात्मक विश्लेषण करें ।
Ans- 14वीं और 17वीं सदी के बीच यूरोप में जो सांस्कृतिक व धार्मिक प्रगति, आंदोलन तथा युद्ध हुए उन्हें ही पुनर्जागरण कहा जाता है। इसके फलस्वरूप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नवीन चेतना आई। यह आन्दोलन केवल पुराने ज्ञान के उद्धार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इस युग में कला, साहित्य और विज्ञान के क्षेत्र में नवीन प्रयोग हुए।
32. 11वीं सदी में नगरों के उदय के कारणों की व्याख्या करें ।
Ans- शिल्प, विज्ञान, कला, व्यापार, और उत्थान के कारणों से नगरों का उदय हुआ था. इन कारणों की वजह से किसी क्षेत्र के कई गांवों में से कोई एक गांव नगर के रूप में बदल गया.
नगरों के उदय के कारण –
  • शिल्प, कला, विज्ञान, और व्यापार से जुड़े लोग एक साथ रहने लगे.
  • सामंतों की गढ़ियों, मठों, और वाणिज्य केंद्रों के आस-पास नगर विकसित हुए.
  • व्यापार की उन्नति के कारण नगरों का विकास हुआ.
  • इटली के वेनिस और जेनोआ पूर्वी व्यापार के केंद्र बने.
33. मंगोलों के राजनीतिक और सामाजिक जीवन का वर्णन करें।
Ans- मंगोलों के राजनीतिक और सामाजिक जीवन की खास बातें –
  • मंगोल समाज में पदानुक्रमित व्यवस्था थी.
  • मंगोल समाज में शासक को खान कहा जाता था.
  • मंगोल समाज में रईसों या ‘नॉयन्स’ को ज़्यादा शक्ति और ज़मीन मिलती थी.
  • आम लोग शिकार और पशुपालन में शामिल होते थे.
  • मंगोल महिलाओं को अन्य मध्ययुगीन संस्कृतियों की तुलना में ज़्यादा अधिकार और ज़िम्मेदारियां मिली थीं.
  • मंगोल महिलाएं अक्सर घरों का प्रबंधन करती थीं और युद्ध में भी भाग लेती थीं.
  • मंगोलों ने सैन्य-सामंती प्रकार की शासन व्यवस्था की स्थापना की.
  • मंगोलों ने व्यापार और धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन किया.
34. एथेंस के जनतंत्र के संगठन पर प्रकाश डालिए
Ans- एथेंस के सीमित लोकतंत्र में केवल स्वतंत्र वयस्क पुरुष ही मतदान कर सकते थे जो नागरिक थे – जनसंख्या का लगभग 10%। महिलाओं, बच्चों, दासों और विदेशियों को राजनीतिक निर्णय लेने में भाग लेने से बाहर रखा गया था। महिलाओं के पास कोई राजनीतिक अधिकार या राजनीतिक शक्ति नहीं थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!